
पंच👊नामा
पिरान कलियर: बढ़ेडी राजपुतान जिलापंचायत सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी प्रतिनिधि राव आज़म शकील की चुनावी रणनीति ने विरोधियों के होश उड़ा कर रख दिए है। क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान से पहले ही राव आज़म को जीत का पैगाम दे दिया है। जिससे आजम के विरोधियों में खलबली मची हुई है। स्वर्गीय राव शकील प्रधान परिवार की मजबूत चुनावी रणनीति ने विरोधियों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अचानक हुए इस घटनाक्रम ने विरोधी पार्टियों के पक्ष में चल रहे तमाम क्षेत्र के मतदाता आज़म शकील के पक्ष में खिंचे चले आए, एक ही दिन में बदले चुनावी समीकरणों की विशेष बात यह रही कि राव आजम को हर जाति, वर्ग व समुदाय का समर्थन हासिल हो रहा है। जिसके चलते उनकी जीत तय मानी जा रही है। आजम के पक्ष में जीत की इबारत लिखने वाली निर्णायक जनता विरोधियों को धोबी पछाड़ देने की पूरी तैयारी कर चुकी है। मुकाबला जिससे भी हो फाइनल फाइट आजम शकील से होना तय माना जा रहा है। अचानक बदले चुनावी समीकरणों से विरोधियों में खलबली मची हुई है और चारों ओर आजम शकील के जीत के चर्चे सरेआम हो रहे है। बरहाल 26 सितंबर को मतदान होगा, और जनता का फैसला मतपेटी में कैद हो जाएगा, उसके बाद जनता का निर्णय सबके सामने होगा।