“रामनगर में सेंट्रल जीएसटी कार्यालय की कार्यशैली पर भड़के व्यापारी और कर सलाहकार..

पंच👊नामा-ब्यूरो
रामनगर: सेंट्रल जीएसटी कार्यालय की लापरवाही को लेकर व्यापारियों और कर सलाहकारों में नाराज़गी बढ़ गई है। टैक्स बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं और व्यापारियों का कहना है कि कार्यालय में अक्सर ताला लटका रहता है और अधिकारी फोन तक रिसीव नहीं करते, जिससे करदाताओं को बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
इसी मुद्दे को लेकर रामनगर टैक्स बार की बैठक शहर के एक निजी रिसोर्ट में आयोजित की गई। अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडेय ने कहा कि जीएसटी से जुड़े कार्यों में बेवजह देरी हो रही है। जहां पहले रजिस्ट्रेशन नंबर कुछ दिनों में जारी हो जाता था, वहीं अब डेढ़ महीने तक लग रहे हैं। उन्होंने बताया कि करदाताओं को छोटी औपचारिकताओं के लिए करीब 60 किलोमीटर दूर बुलाया जा रहा है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है।
उपसचिव मनु अग्रवाल ने कहा कि यह स्थिति शासन-प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल खड़ा करती है। करदाताओं की मांग है कि अधिकारी कार्यालय में नियमित उपस्थित रहें और कार्य समयबद्ध ढंग से करें। अधिवक्ताओं और व्यापारियों ने चेतावनी दी कि जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में फिरोज़ अंसारी, प्रबल बंसल, गौरव गोला, गुलरेज रज़ा, जीशान मलिक, शोभित अग्रवाल सहित कई सदस्य मौजूद रहे।



