“हरिद्वार कांवड़ यात्रा में ऊंची हाइट वाले डीजे पर सख्ती, मंगलौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई—30 से अधिक डीजे लौटाए, संचालकों को थमाए नोटिस, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा
रुड़की: हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण व अनुशासित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है।
इस बार डीजे पर न केवल आपत्तिजनक और जातीय गीतों पर पाबंदी है, बल्कि डीजे की ऊंचाई को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है।
मंगलौर पुलिस ने कांवड़ यात्रा में निर्धारित मानकों के खिलाफ तैयार किए जा रहे ऊंची हाइट के डीजे पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
शनिवार को मंगलौर गुड़ मंडी क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर मौजूद करीब 30 से अधिक डीजे को गाड़ियों से उतरवा दिया और उन्हें मौके से वापस भेज दिया।
सीओ मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने डीजे असेंबल कर रहे संचालकों को मौके पर ही रोकते हुए सख्त चेतावनी दी।
इस दौरान कई डीजे संचालकों को नोटिस भी थमाए गए हैं। सीओ ने स्पष्ट किया कि हरिद्वार जनपद में ऊंची हाइट वाले डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। तय मानकों के अनुसार ही डीजे की ऊंचाई स्वीकृत होगी और उसका पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही डीजे की ऊंचाई की माप की जाएगी, यदि मानकों से अधिक पाई जाती है तो ऐसे डीजे को हरिद्वार में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस मौके पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार, नारसन चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज समेत पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
—————————————-
पुलिस का सख्त संदेश….
हरिद्वार पुलिस इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी।
डीजे के बहाने किसी भी प्रकार की भीड़, हुड़दंग या शांति भंग की आशंका को प्रशासन पहले से ही कड़ा रुख अपनाकर समाप्त करना चाहता है।



