
पंच👊नामा
पिरान कलियर: आस्था और रूहानियत की नगरी पिरान कलियर में आयोजित विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स/मेले की पवित्रता को चंद लोग सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे है। खेल-तमाशों और झूला सर्कस की आड़ में परोसी जा रही अश्लीलता ने न सिर्फ अकीदतमंदों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है बल्कि दरगाह प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की व्यवस्थाओं पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स दुनियाभर से लाखों जायरीनों को अपनी ओर खींचता है। यहां लोग श्रद्धा, मोहब्बत और आस्था के साथ हाजिरी लगाने आते हैं। मेले की व्यवस्थाओं को सुचारु बनाने के लिए दरगाह प्रशासन की ओर से अलग-अलग ठेके छोड़े जाते हैं, जिनमें झूला सर्कस और खेल-तमाशों का ठेका भी शामिल है। लेकिन इसी ठेके की आड़ में कुछ ऐसा घटित हो रहा है, जिसने उर्स की पवित्रता पर बट्टा लग रहा है।
झूला सर्कस के अंदर मनोरंजन के नाम पे मंच पर युवतियां अश्लील डांस कर रही है। मनोरंजन के नाम पर पेश की जा रही यह बेहूदगी, श्रद्धालुओं को में आक्रोश पैदा कर रही है। जायरीनों का कहना है कि यह मेला रूहानियत और आस्था का प्रतीक है, यहां इस तरह का फूहड़ प्रदर्शन सरासर गलत है।
सबसे अहम बात यह है कि दरगाह प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में स्पष्ट हिदायतें जारी की गई थीं कि मेले में किसी भी प्रकार की अश्लीलता या अभद्रता को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा इस तरह का दुस्साहस करना न केवल प्रशासनिक सख्ती को धता बताना है बल्कि दरगाह प्रबंधन की मर्यादा को भी ठेंगा दिखाना है।
जायरीनों और सामाजिक संगठनों ने मांग उठाई है कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें और उर्स की रूहानियत व पवित्रता बनी रहे। मंच से युवतियों के अश्लील डांस की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।