उत्तराखंड

कोविड को लेकर न फैलाएं अफवाह, लक्षण नजर आने पर ही कराएं जांच..

प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव ने स्पष्ट की स्थिति, अफवाहों से बचने की हिदायत..

पंच👊नामा
उत्तराखंड डेक्स: कोविड गाइडलाइन को लेकर यदि बिना किसी आधिकारिक जानकारी या आधिकारिक बयान के खबर लगाई या किसी तरह का भृम फैलाया तो कार्रवाई निश्चित है। ये कहना है स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार का।

फाइल फोटो

दरअसल कोविड को लेकर शासन प्रशासन मुस्तैद है और जागरूक रहने की अपील कर रहा है, ऐसे में कोविड को लेकर कई तरह की खबरे सोशल मीडिया पर तैर रही है। जिसको लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा सोशल मीडिया में यह प्रचारित किया जा रहा है कि उत्तराखंड में पर्यटकों का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।

फाइल फोटो

जबकि ऐसी कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है। राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए वर्तमान मे कोविड-19 जांच की कोई बाध्यता नहीं है, हालांकि किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य सेवा केंद्र में संपर्क किया जाना आवश्यक है। यदि किसी भी व्यक्ति को लक्षण होते हैं तो वह अपनी कोविड-19 जांच करवाएं। पर्यटकों को किसी प्रकार के घबराने व डरने की जरूरत नहीं है। राज्य में स्थितियां पूरी तरह नियंत्रण में हैं। पर्यटक बिना रोक टोक के राज्य में यात्रा कर सकते हैं।
————————————–

फाइल फोटो

भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मास्क जागरूकता को लेकर चलाया जा रहा है अभियान…..
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रसाशन की टीमें आम जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही हैं। हम सभी को मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आम जनमानस को मास्क पहनने वह कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन किए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने तथा सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
—————————————-

फाइल फोटो

एयरपोर्ट व राज्य की सीमाओं पर अभी नहीं होगी सेम्पलिंग…..
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा प्रदेश के एयरपोर्ट व सीमाओं पर अभी किसी भी प्रकार की सेम्पलिंग के आदेश नहीं दिए गए हैं। सभी पूर्व की भांति चलता रहेगा। यात्री किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
—————————————-
राज्य में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में…..
राज्य में बूस्टर डोज को लेकर अभियान शुरू कर दिया गया है।यदि किसी व्यक्ति को कोविड-19 की प्रिकॉशनरी डोज नहीं लगी है तो वह शीघ्र अति शीघ्र यह डोज प्राप्त करें। राज्य में कोविड को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। हमारे पास दवाइयों से लेकर सभी संसाधन पूरे हैं। हम भारत सरकार की गाइडलाइंस को देखकर आगे बढ़ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!