पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: शादी वाले घर में बधाई मांगने पहुंचे किन्नरों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। जिससे हंगामा खड़ा हो गया। एक गुट ने दूसरे गुट के किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना सहसपुर क्षेत्र में हुई।
दूसरा मामला देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में सामने आया। यहां एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने राह चलती महिला से छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर असिस्टेंट प्रोफेसर भाग खड़ा हुआ।
महिला से जुड़ा मामला होने के चलते पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसके बाद पुलिस ने असिस्टेंट प्रोफेसर वरुण रावत को ढूंढ निकाला। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।
—————————————
पुलिस के अनुसार, थाना सहसपुर में निशा किन्नर निवासी शेरपुर मलूकचंद ने दी तहरीर में बताया कि वह शनिवार को माजरी गांव में शादी का शगुन लेने जजमान के बुलाने पर गए थे। उनके पहुंचने से पहले वहां पर रजनी रावत ग्रुप के करीब 25 किन्नर पहले से मौजूद थे। जैसे ही वे वहां पहुंचे दूसरे पक्ष के किन्नरों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। तहरीर में निशा ने आरोप लगाया कि चंचल, पूजा, रूबी, तब्बु, नक्कु, कंगना, सिमरन आदि उनसे मारपीट की। मारपीट के दौरान लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक सहसपुर मुकेश त्यागी बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
————————————–
एक महिला ने थाना प्रेमनगर में प्रार्थना पत्र दिया कि वह अपने घर के पास गली में वॉक कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल चालक ने उनके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया। प्रार्थनापत्र पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने थानाध्यक्ष प्रेमनगर गिरीश नेगी को कार्रवाई के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए पुलिस ने बाइक नंबर की पहचान की। जिसके बाद सुराग जुटाते हुए आरोपी की पहचान वरुण रावत निवासी नियर बेस हास्पिटल, अल्मोड़ा के रूप में हुई है। उसे प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। वरुण रावत एक निजी शिक्षण संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है।