हरिद्वार

एक कांवड़िये को डूबने से बचाने के चक्कर में दो कांवड़ियों की मौत, बाइक में आग लगने से अफरा-तफरी..

हरिद्वार में हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक डाक कांवड़ और बिना साइलेंसर वाली बाइकों की गूंज, चार करोड़ पहुंचा आंकड़ा..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दिल्ली से गंगाजल लेने आए तीन कांवड़िये घूमने के लिए देहरादून के सहस्त्रधारा पहुंच गए। नहाने के दौरान एक कावड़िया डूबने लगा। उसे बचाने पहुंचे दो साथी कावड़िये भी जब बहने लगे तो आसपास के लोगों ने तीनों को बमुश्किल बाहर निकाला।

फाइल फोटो:

इस हादसे में दो कावड़ियों की मौत हो गई। वही हरिद्वार में अलग-अलग जगह पर कांवड़ियों की बाइक में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने भीड़ को हटाते हुए व्यवस्था संभाली और दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं, कावड़ मेले अंतिम दिन हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक डाक कावड़ के डीजे और बिना साइलेंसर वाली बाइकों की गूंज सुनाई पड़ रही है। कावड़ मेले में अभी तक कावड़ियों का आंकड़ा चार करोड़ के आस पास जा पहुंचा है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल सड़क से लेकर सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क की मदद से पल-पल की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और लगातार निर्देश जारी कर रहे हैं। एसपी क्राइम पंकज गैरोला व एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह अधीनस्थों के साथ हाईवे खाली करने में जुटे हैं। ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे। कावड़ मेले की प्लानिंग और पुलिस ने जिस शिद्दत के साथ ड्यूटी को अंजाम दिया है, उसका नतीजा यह रहा कि इस बार स्थानीय निवासियों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़ा है। कपड़े मेले में आखिरी समय तक भी हाईवे और अन्य मार्गों पर आम यातायात भी चल रहा है। मंगलौर नेशनल हाईवे पर कांवड़ ड्यूटी में तैनात दारोगा का अलग अंदाज कांवड़ियों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहा है। दारोगा अकरम अहमद शिवभक्त कांवड़ियों के साथ झूम झूम कर यातायात सुचारु करने में लगें है। जिनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
—————————————-देहरादून पुलिस के मुताबिक, दिल्ली से कांवड़ियों का दल हरिद्वार जा रहा था। आठ कांवड़ यात्री सहस्त्रधारा पहुंच गए। नहाने के दौरान एक कांवड़िये का पैर फिसल गया और वह बहने लगा। उसे बचाने के लिए उसके दो अन्य दोस्त भी नदी में पहुंच गए।

फाइल फोटो

तीनों को बहता देख उनके साथियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने तीनों को बाहर निकाला, जहां दो की मौत हो गई। मृतकों की पहचान इंद्रपाल व भूपेंद्र सिंह राणा निवासीगण ई ब्लाक सुलतानपुरी दिल्ली के रूप में हुई। जबकि मनोज निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसे भी चोटें आई हैं।
—————————————-
इंजन गर्म होने से लगी आग……बाइक में आग लगने की कई घटनाएं शहर में सामने आई। दोनों ही घटनाओं में पुलिस और दमकल टीम ने तत्काल प्रभाव से मोर्चा संभाला। जिससे हादसे का दायरा नहीं बढ़ पाया। दरअसल, कावड़ियों ने बाइक से साइलेंसर निकाला हुआ है। जिससे इंजन गर्म हो जाता है और चिंगारी भी बाहर निकलती है। यह चिंगारी तेल पर लगने से बाइक आग का शोला बन जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!