उत्तराखंड

“फूड लाइसेंस और बैंकों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी, सुधार न होने पर अधिवक्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
रामनगर: टैक्स बार एसोसिएशन रामनगर की अगस्त माह की बैठक में अधिवक्ताओं ने फूड लाइसेंस से जुड़े अधिकारियों और कुछ बैंकों के प्रबंधकों की कार्यप्रणाली पर कड़ा असंतोष जताया। बैठक एडवोकेट पूरन चंद्र पांडे की अध्यक्षता में और महासचिव गौरव गोला के संचालन में आयोजित हुई।सदस्यों ने आरोप लगाया कि फूड लाइसेंस से जुड़े अधिकारी मनमानी पर उतारू हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, कुछ बैंक प्रबंधक फाइल में आपत्तियां लगाकर उन्हें अपने मनपसंद सीए और अकाउंटेंट के पास भेज रहे हैं और यह शर्त रख रहे हैं कि वहीं से काम करवाने पर ही फाइल आगे बढ़ेगी। अधिवक्ताओं ने इसे नियमों के खिलाफ करार दिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संबंधित बैंक अपनी इस गलती को जल्द सुधारें, अन्यथा अधिवक्ता जनव्यापी आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की होगी।बैठक में मौजूद…..
मनु अग्रवाल, फिरोज अंसारी, भोपाल रावत, संजीव अग्रवाल, विशाल रस्तोगी, सागर भट्ट, शोभित अग्रवाल, गुलरेज राजा, प्रबल बंसल, राकेश राही, मनोज अग्रवाल, नावेद सैफी, लईक अहमद, जीशान मलिक और फैजुल हक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »