उत्तराखंड
आदि कैलाश यात्रा पर जा रहे हरिद्वार के तीर्थ यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त..
एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश ले गए तीन घायल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: देहरादून:आदि कैलाश की यात्रा पर जा रहे हरिद्वार के चार तीर्थयात्रियों का एक वाहन पिथौरागढ़ जिले के कुटी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें चार घायल यात्रियों को प्रशासन ने तुरंत आर्मी अस्पताल गुंजी लाया गया।
जहां से तीन घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश के लिए एयर लिफ्ट किया गया है। घायलों के नाम पते की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।