“गंगा में छलांग लगाने से पहले बचाए गए दो नाबालिग, हरियाणा पुलिस की सूचना पर हरिद्वार में अलर्ट हुई पुलिस..
हरिद्वार पहुंचे परिजन बोले —पुलिस ने बचा लिए हमारे लाल, किया धन्यवाद..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: “मम्मी हम गंगा में कूदकर जान दे रहे हैं…”—हरियाणा के कुरुक्षेत्र से आई इस फोन कॉल ने हरिद्वार पुलिस के कान खड़े कर दिए। अलर्ट होते ही पुलिस ने तुरंत हरकी पैड़ी क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया और आत्महत्या के इरादे से गंगा घाट पर बैठे दो नाबालिग किशोरों को सकुशल बरामद कर लिया। परिजन मौके पर पहुंचे तो बच्चों को सीने से लगाकर फूट-फूट कर रो पड़े और पुलिस का बार-बार शुक्रिया अदा करते रहे।
सोमवार देर शाम कुरुक्षेत्र पुलिस ने हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल से संपर्क साधा। जानकारी दी गई कि कुरुक्षेत्र से लापता दो नाबालिगों की लोकेशन हरिद्वार में ट्रेस हुई है और उनमें से एक ने घर पर फोन कर गंगा में कूदकर जान देने की धमकी दी है।
सूचना मिलते ही एसएसपी डोबाल ने शहर कोतवाली पुलिस को तत्काल अलर्ट कर दिया। कोतवाल रितेश शाह और हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों किशोरों को गंगा घाट पर तलाश लिया।
प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि पढ़ाई को लेकर परिजनों की डांट और मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने से नाराज होकर दोनों नाबालिग घर छोड़ हरिद्वार चले आए थे। समय रहते पुलिस की सक्रियता से उनकी जान बच गई। बाद में हरियाणा पुलिस व परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
एसएसपी की अपील….
एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी माता-पिता और अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों पर विशेष ध्यान दें, समय-समय पर उनसे संवाद करें और पढ़ाई को लेकर उन पर अनावश्यक दबाव न डालें। संवाद और समझदारी से ही ऐसे गंभीर कदम उठाने से रोका जा सकता है।