पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बरेली से स्मैक खरीद कर सहारनपुर ले जा रहे दो तस्करों को हरिद्वार में जिले की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम और पुलिस ने मिलकर दबोच लिया। तस्करों से कुल 18 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर शहर-भर में चलाये जा रहे अवैध शराब, मादक पदार्थ/ नशीले पदार्थ, सट्टा जुआ एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग अभियान में हरिद्वार नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एंटी ड्रग्स टास्क टीम के साथ मिलकर राम घाट निकट ऋषिकुल ग्राउण्ड हरिद्वार के पास से रिजवान उर्फ विशाल पुत्र इरशाद, अलीशान पुत्र मौहम्मद रफीक निवासीगण जिला सहारनपुर उ.प्र. को 9-9 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
————————————–
गिरफ्तार अभियुक्त……
रिजवान उर्फ विशाल पुत्र इरशाद निवासी हवीबगढ लाल मस्जिद के पास थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ.प्र. व अलीशान पुत्र मौहम्मद रफीक निवासी बासठ हुडडा फिरदौस मस्जिद के पास थाना मण्डी जिला सहारनपुर उ.प्र.।
————————————–
पुलिस टीम…..
उ.नि. सन्तोष सेमवाल कोतवाली नगर हरिद्वार, कांस्टेबल सतीस नौटियाल, आनन्द तोमर, संजय कुमार, रविपन्त, कांस्टेबल देशराज एडीटीएफ टीम हरिद्वार, दीपक चौधरी।