
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पैसों के लालच और नशे की लत ने दोस्ती को खून में बदल दिया। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में लापता युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके ही करीबी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने उधार के डेढ़ लाख रुपये लौटाने से बचने के लिए दोस्त को स्मैक और एविल का हेवी डोज देकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर हरकत में आई ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार का तीसरे दिन हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया।
घर से निकला, फिर नहीं लौटा….
27 दिसंबर 2025 को वैशाली देवी पत्नी दीपक भदौरिया निवासी हरिपुर कला, शांति मार्ग, रायवाला (देहरादून) ने पुलिस को बताया कि उनका 25 वर्षीय पुत्र सहजल उर्फ साहिल भदौरिया 24 दिसंबर को घर से अपने दोस्त के साथ लाल पुल ज्वालापुर आया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की।
झाड़ियों में मिला शव, हत्या की आशंका गहराई….
30 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि लाल पुल ज्वालापुर के पास झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम कराया। जांच में सामने आया कि युवक की मौत नशे का ओवरडोज देकर कराई गई है।
दोस्त पर गहराया शक, हत्या का मुकदमा दर्ज….
मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार को सौंपी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। 2 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी आर्य गिरी पुत्र विनोद गिरी निवासी दुर्गा घाट, शमशान घाट रोड, खड़खड़ी, कोतवाली नगर को पुराना रानीपुर मोड़ रेलवे अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में कबूला जुर्म…..
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह और सहजल पुराने दोस्त थे और पहले कपड़ों के व्यापार में साझेदारी भी कर चुके थे। दोनों नशे के आदी थे और अक्सर स्मैक व एविल का इंजेक्शन लेते थे। आरोपी ने बताया कि उसे सहजल को डेढ़ लाख रुपये लौटाने थे। इसी से बचने के लिए उसने स्मैक और एविल मिलाकर हेवी डोज तैयार की।
पहले खुद थोड़ी डोज ली और बाकी पूरी डोज सहजल को लगा दी, यह जानते हुए कि इतनी अधिक मात्रा उसकी जान ले लेगी। नशे के असर में सहजल झाड़ियों में गिर पड़ा। आरोपी को यकीन हो गया कि उसकी मौत हो जाएगी, जिसके बाद वह सहजल की स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया।
मां और पुलिस से भी छुपाया सच…..
आरोपी ने बताया कि बाद में सहजल की मां और अन्य लोग उसके घर पूछताछ के लिए पहुंचे, लेकिन डर के कारण उसने सच्चाई नहीं बताई और स्कूटी की चाबी सौंप दी। पुलिस पूछताछ में भी वह लगातार गुमराह करता रहा।
नशे की सामग्री बरामद….
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से नशे में प्रयुक्त सामग्री बरामद की—
एविल 10 एमएल का एक खाली इंजेक्शन
दो खाली सिरिंज (सूई लगी हुई)
दो प्लास्टिक के रेपर
आरोपी जेल भेजा गया….
गिरफ्तार आरोपी आर्य गिरी (उम्र 25 वर्ष) को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम….
वरिष्ठ उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार (विवेचक)
उपनिरीक्षक समीप पांडेय, चौकी प्रभारी रेल ज्वालापुर
कांस्टेबल अमित गौड़
कांस्टेबल राजेश बिष्ट



