उर्स/मेला:- पुलिस ने मुसाफिर खाने में ठहरे लोगों को किया सतर्क, बच्चा चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के प्रयास तेज..
संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की तुरंत पुलिस को दें जानकारी: एसएसआई
पंच👊नामा
पिरान कलियर: साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स/मेले के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम कर लिए है, पूरे मेला क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को मुस्तैद किया गया है, इन्ही सबके बीच स्थानीय पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है। रैनबसेरा, मुसाफिर खाना और जर्मन हैंगर में रुकने वाले जायरीनों को सचेत किया जा रहा है कि यदि कोई भी सन्दिग्ध नजर आए तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे, बच्चा चोरी की घटना ना हो इसके लिए भी जायरीनों को जागरूक किया जा रहा है।
दरअसल 4 सितंबर को मेहंदी डोरी की रस्म के साथ साबिर पाक का सालाना उर्स/मेला शुरू हो चुका है, उर्स की मुख्य रस्मे 15, 16 और 17 सितंबर को अदा की जाएंगी, उर्स/मेले में शामिल होने के लिए दूरदराज से जायरीन पिरान कलियर पहुँच रहे है, जायरीनों के लिए दरगाह प्रबंधन की ओर से जर्मन हैंगर लगाए गए है। इसके अलावा रैनबसेरे और मुसाफिर खाने में भी लोग ठहरे हुए है, लोगों की भीड़ में आसामाजिक तत्व किसी घटना को अंजाम ना दे सके इसके लिए कलियर थाना पुलिस ने पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जायरीनों को समय-समय सचेत करने के लिए जागरूक कर रही है।
एसएसआई आमिर खान ने रैनबसेरे और जर्मन हैंगर में ठहरे जायरीनों से बातचीत कर उन्हें सतर्क रहने के लिए सचेत किया और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को जानकारी देने की अपील की। उन्होंने आग्रह किया कि वे अपने आस-पास के लोगों पर नजर रखें। अगर कोई व्यक्ति अजीब व्यवहार करता है या संदिग्ध लगता है, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही अफवाहों से सावधान रहने और बिना जांचे-परखे किसी भी अफवाह को फैलाने से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें, उन्हें अकेले न छोड़ें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अपने नजदीकी पुलिसकर्मी को दे, ताकि समय रहते किसी भी अप्रिय घटना होने से रोका जा सके। एसएसआई आमिर खान ने बताया यह अभियान इसलिए चलाया गया ताकि मुसाफिर खाने, रैनबसेरे जैसी सार्वजनिक जगहों पर बच्चा चोरी की घटनाओं को रोका जा सके और लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाई जा सके।