पंच👊नामा ब्यूरो
देहरादून: कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली कुछ लड़कियां झगड़े-मारपीट के मामले में भी लड़कों से कम नहीं हैं। ऋषिकेश में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के स्थानीय परिसर में छात्राओं के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई।
एक दूसरे के बाल पकड़कर लात और घूंसों से धुनाई करने के साथ ही लड़कियों ने मुंह भर-भर कर लड़कों वाली गालियां दी। मारपीट करती लड़कियों की गलियां सुनकर हर कोई शर्म से पानी-पानी हो गया।
कुछ लोगों ने बीच बचाव का प्रयास जरूर किया लेकिन ज्यादातर लोग दूर से पूरा घटनाक्रम देखते रहे। लड़कियों का उग्र रूप देखकर कुछ लोग जानबूझकर ही बीच बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाई। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। काफी देर बाद परिसर के गार्ड व छात्रों ने बड़ी मशक्कत कर छात्राओं की लड़ाई छुड़वाई।
जब तक परिसर निदेशक व अन्य प्राध्यापक मौके पर पहुंचे, दोनों गुटों की छात्राएं मौके से जा चुकी थी। विवि परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने मीडिया को बताया कि दोनों गुटों की छात्राओं की पहचान नहीं हो पाई है। सभी छात्राएं परिसर के बाहर की मालूम हो रही हैं।