
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: राह चलते एक अजनबी को लिफ्ट देना रिटायर्ड एयरफोर्स सैनिक के लिए मौत का कारण बन गया। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे पिता-पुत्र की मदद की यह छोटी-सी इंसानियत कुछ ही मिनटों में खौफनाक वारदात में बदल गई। शनिवार देर रात बहादराबाद क्षेत्र के नहर पटरी मार्ग पर जटवाड़ा पुल के पास अजनबी बदमाश ने गोली मारकर पूर्व सैनिक की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, कनखल क्षेत्र के जमालपुर कला निवासी 62 वर्षीय भगवान सिंह, जो वर्ष 2013 में भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त हुए थे, अपने बेटे यशपाल सिंह के साथ कार से रोशनाबाद एक शादी समारोह में जा रहे थे। जटवाड़ा पुल के पास एक युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी। कुछ दूरी तक कार चलते ही अचानक उसी युवक ने भगवान सिंह की कनपटी पर गोली मार दी।
गोली लगते ही भगवान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। बेटे यशपाल की सूचना पर बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जॉली ग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल रेफर कर दिया, जहां देर रात उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
एसपी सिटी अभय प्रताप ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी पारिवारिक रंजिश का मामला सामने नहीं आया है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और फरार हत्यारोपी की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।



