चैंपियन ने नर्स से की अभद्रता, मेडिकल रिपोर्ट में फिट होने के बावजूद डिस्चार्ज ना होने पर उठ रहे सवाल..
इलाज के नाम पर करीब दो हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं चैंपियन, जेल वापसी को लेकर एक दूसरे के पाले में गेंद डाल रहे तीन विभाग..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के मामले में जेल जाने के बाद करीब दो सप्ताह से इलाज के नाम पर जिला अस्पताल में भर्ती चल रहे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर एक स्टाफ नर्स ने अभद्रता का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीएमएस को एक शिकायत भी सौंपी है। हालांकि, अभी तक पुलिस को इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन पहले जांच के लिए देहरादून रेफर करने के बावजूद चैंपियन के इनकार और फिर मेडिकल रिपोर्ट में फिट घोषित होने के बाद भी डिस्चार्ज ना होने को लेकर पूरे स्वास्थ्य महकमें पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
हालांकि जब इस बारे में बात की जाती है तो स्वास्थ्य विभाग से लेकर जेल और पुलिस के अफसर एक दूसरे के पाले में गेंद डालते हैं। स्टाफ नर्स से अभद्रता की शिकायत से यह साफ हो गया है कि चैंपियन की मनमर्जी अधिकारियों ही नहीं, कर्मचारियों पर भी भारी पड़ रही है।
इससे कर्मचारी संगठनों में नाराजगी है, कर्मचारी नेताओं का साफ आरोप है कि पूरा विभाग चैंपियन के सामने नतमस्तक है। जिसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया कि चैंपियन के जिला अस्पताल में जमे रहने से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।
महिला स्टाफ नर्स ने आरोप लगाया है कि चैंपियन लगातार स्टाफ से अभद्रता कर रहे हैं। देखने वाली बात यह है कि पहले चैंपियन को रेफर करने और फिर डिस्चार्ज करने में नाकाम हो चुका स्वास्थ्य विभाग स्टाफ से अभद्रता की शिकायत पर कोई कार्रवाई करता है या नहीं।