
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: घर का भेदी लंका ढाए वाली कहावत रानीपुर क्षेत्र में एक बहू ने साकार कर दी। पति से विवाद के चलते अलग रहने वाली विवाहिता ने साजिश रचते हुए अपने प्रेमी को चोरी करने के लिए ससुराल भेज दिया। प्यार में चोर बने प्रेमी ने लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। लेकिन ससुराल वालों के शक को सीढ़ी बनाते हुए पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और 24 घंटे के भीतर घटना का पर्दाफाश कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए शत प्रतिशत जेवरात भी बरामद कर लिए गए। छानबीन में सामने आया कि बहू सादिया ने अपने पत्नी से शादी के लिए पूरी साजिश रची थी।
————————————–रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दादूपुर गोविंदपुर निवासी तस्लीम ने तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी व बच्चे सहारनपुर में उसकी साली के बेटे की शादी में गए हुए थे। वह अपनी दुकान पर चला गया। उसी दौरान किसी ने कब्रिस्तान के रास्ते से पिछली दीवार फांदकर घर के संदूक में रखे सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी कर ले गए।
वह घर पहुंचे तो पुत्रवधू सहरीन और बेटी शीबा के विवाह के लिए रखे गए सोने के हार, लटकन, अंगूठी, टॉप्स, बालियां, नोजपिन, कंगन, पायल, मंगलसूत्र आदि लाखों रुपये के जेवर गायब मिले। घटना के पीछे उन्होंने घर की दूसरी बहू और उसके कथित प्रेमी गांव के ही मुदस्सिर का हाथ बताया।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खोजबीन करते हुए आरोपी मुदस्सिर को धर दबोचा और उसके कब्जे से जेवरात बरामद कर लिए।
————————————–
चोरी की रकम से भागकर करनी थी शादी……पूछताछ में मुद्स्सिर ने बताया कि उसका पीड़ित की पुत्रवधू से काफी समय से प्रेम प्रसंग है। पति से विवाद के चलते वह अलग रह रही है। उसी ने बताया था कि ग्राम दादूपुर स्थित ससुराल में एक कमरे में रखे सन्दूक में काफी ज्वैलरी है, जिसे चोरी कर हम कहीं भागकर शादी कर लेगें।
उसके कहने पर चोरी की गई थी। बताया कि चोरी किए गए गहनों को बैग में छिपाकर बेचने के लिए कलियर जा रहा था। रास्ते में पुलिस ने पकड लिया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पीड़ित की पुत्रवधू की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
————————————–
बरामद जेवरात……
1- सोने के 04 हार,
2- 01 जोड़ी कान की लटकन,
3- 02 अंगूठियां,
4- 04 जोड़ी टाप्स सोने,
5- 03 जोड़ी बाली,
6- 03नोज पिन,
7- 01 जोड़ी कंगन,
8- 03 जोड़ी पायल,
9- 02 जोड़ी बिछवा,
10- 02 मंगल सूत्र,
11- 06 अंगूठी,
12- 09 बिछुवे,
13- 01 जोड़ी चांदी के कुंडल
12- एक चांदी का सिक्का 786 नम्बर
————————————–
पुलिस टीम…..
1:- रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी
2:- औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी विकास रावत
3:- कांस्टेबल कुंवर राणा
5:- कांस्टेबल उदय चौहान