खेल-खेल में बच्चे के फेफड़े में फंसी “सीटी, मुश्किल में आई जान…
सांस लेने में दिक्कत हुई तो एक्स-रे कराने पर पता चला..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: बच्चे खेल-खेल में कई बार ऐसा काम कर बैठते हैं कि जान पर बन आती है। एक बच्चे ने सीटी बजाते हुए खेल-खेल में प्लास्टिक की सीटी निगल ली। डर के कारण उसने घर में यह बात किसी को बताई भी नहीं। कुछ दिन बाद सांस में तकलीफ होने पर डॉक्टर ने एक्सरे कराया तो पता चला कि सीटी बच्चे के फेफड़े में फंसी हुई है। यह सुनकर परिवार के होश उड़ गए।
एम्स ऋषिकेश में प्रशिक्षित डॉक्टरों ने बिना ऑपरेशन ब्रोंकोस्कोपी कर फेफड़े में फंसी सिटी बाहर निकाल ली गई। इस प्रक्रिया में डॉक्टरों को पूरे 45 मिनट लगे। डॉक्टरों का कहना है कि सीटी फेफड़े में अपनी जगह बना चुकी थी और अंदर सूजन आने पर बच्चे को सांस की तकलीफ हो रही थी फिलहाल बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का निवासी है। आस पास जवाब देने पर परिवार कुछ दिन पहले बच्चे को लेकर ऋषिकेश पहुंचे थे। एम्स के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग को बिना ऑपरेशन सीटी बाहर निकालने में सफलता मिली है। एनेस्थिसिया विभाग के डा. डीके त्रिपाठी के सहयोग से बच्चे की ब्रोंकोस्कोपी की गई और आपरेशन थिएटर में तकरीबन 45 मिनट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे के फेफड़े में फंसी सीटी को बेहद सावधानी से निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि बच्चे को अस्पताल लाने में यदि और ज्यादा दिन हो जाते तो उसकी हालत गंभीर हो सकती थी।