
पत्नी ने “तलाक लेकर पड़ोसी से रचाई “शादी, पहले पति ने किया “खून खराबा……
: गुस्से में अपनी पहली पत्नी के दूसरे पति पर किया जानलेवा हमला..
: पुलिस ने धारा 307 के तहत दर्ज किया मुकदमा, चल रही तलाश..
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर के सराय में एक महिला ने अपने पति से तलाक लेकर पड़ोसी शादी रचा ली। यह बात पहला पति बर्दाश्त नहीं कर सका और पड़ोसी से रंजिश रखने लगा। मौका लगते ही उसने पड़ोसी के सिर पर नुकीले हथियार से हमला कर उसकी जान लेने का प्रयास किया। पुलिस ने जानलेवा हमले की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर पहले पति की तलाश शुरू कर दी है।
सराय निवासी रवि दुकान से सामान खरीदकर लौट रहा था। रास्ते में पड़ोसी शम्भू ने रवि को पीछे से पकड़ लिया और नुकीले हथियार से उसके सिर में 10 से 12 वार करते हुए उसकी जान लेने की कोशिश की। लहुलुहान हालत में परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे। सिर में गंभीर चोट के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार ने बताया कि शंभू का उसकी पत्नी से तलाक हो गया था। रवि ने उसकी पहली पत्नी से शादी की थी। इसको लेकर शम्भू ने पहले भी कईं बार रवि के साथ झगड़ा कर चुका है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शंभू को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।