“जन्मदिन पर उमड़ा शुभकामनाओं का सैलाब, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी ने विधायक मदन कौशिक को बुके भेंट कर दी बधाई..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। नगर विधायक मदन कौशिक के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। इसी क्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी ने विधायक मदन कौशिक के आवास पर पहुंचकर उन्हें बुके भेंट किया और जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी।
इस मौके पर मुनव्वर कुरैशी ने कहा कि मदन कौशिक हरिद्वार के विकास और जनसेवा के लिए समर्पित जनप्रतिनिधि हैं। उनके नेतृत्व में नगर में अनेक विकास कार्य हुए हैं, जिनका लाभ आमजन तक पहुंचा है। उन्होंने विधायक के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और सफल राजनीतिक जीवन की कामना करते हुए कहा कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन से क्षेत्र को निरंतर नई दिशा मिल रही है। विधायक मदन कौशिक ने शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का स्नेह और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि वे हरिद्वार के समग्र विकास और जनहित के कार्यों के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।



