
पंच👊नामा…
रुड़की। नार्दन रेलवे मेंस यूनियन द्वारा ऑल इंडिया मेंस फेडरेशन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा के आवाहन पर लक्सर शाखा में रेल बचाओ देश बचाओ का नारा बुलंद करते हुए प्रचंड विरोध दिवस के रूप में सरकार के मुद्रीकरण नीति का विरोध करते हुए सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कामरेड अरुण कुमार ने तथा संचालन संजय सालार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए संजय सालार आपने कहा कि भारत सरकार किस तरह मूल्यवान परिसंपत्तियों को बेचने का घिनौना काम कर रही है। जिसमें 400 रेलवे स्टेशन, 15 रेलवे स्टेडियम, 90 पैसेंजर गाड़ियां, 256 गुड्स शैड, 741 किलोमीटर का कोकण रेलवे ट्रैक, 673 किलोमीटर का फ्रेट कॉरिडोर, 14 सो किलोमीटर का रेलवे लाइन सामग्री, रेलवे कॉलोनी के साथ-साथ 4 पर्वतीय रेलवे लाइनों को निजी हाथों में देने का काम गुपचुप तरीके से कर रही है। जिसको नॉर्दर्न रेलवे मेंस फेडरेशन कभी पूरा नहीं होने देगा। इस मौके पर शाखा सचिव जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मुनीश चौहान, उपाध्यक्ष राजकुमार, कमला सिंह, सोनू पवार, राहुल तोमर, देशराज, रोहित, धर्मेंद्र सिंह, एसके वर्मा, वतन, अंकित, मोहन, मोहित, संदीप, नरेंद्र तोमर, विकास और रामअवतार आदि शामिल थे।