“एक्सईएन बोला- मैं सड़क नहीं बनवाऊंगा…” कांग्रेसियों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचकर किया ‘इलाज’, कहा- काम न हुआ तो होगी तालाबंदी, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शहर की बदहाल सड़कों और जनहित के कार्यों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। कांग्रेसजनों ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान माहौल उस वक्त गरमा गया जब एक कांग्रेस पार्षद ने दावा किया कि एक्सईएन ने कहा– “मैं सड़क नहीं बनवाऊंगा, जो करना है कर लो…
”इस कथित बयान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क गया और उन्होंने कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।
————————————-
कांग्रेस नेताओं ने लगाए आरोप….महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की कार्यप्रणाली से आमजन त्रस्त है। जिन वार्डों में कांग्रेस पार्षद हैं, वहां सड़कों की हालत जर्जर है लेकिन विभाग आंखें मूंदे बैठा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्य प्रारंभ नहीं हुए तो कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा और तालाबंदी की जाएगी। पूर्व पार्षद राजीव भार्गव और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रहे हैं और विपक्षी पार्षदों की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करेगी।
————————————-
“कमीशनखोरी में लिप्त है विभाग”….पार्षद हिमांशु गुप्ता और विवेक भूषण विक्की ने पीडब्ल्यूडी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग केवल कमीशनखोरी में लिप्त है। अधिकारियों को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
पार्षद सुनील कुमार सिंह और प्रतिनिधि पुनीत कुमार ने कहा कि विभाग को चाहिए कि वह निष्पक्षता से कार्य करे, वरना कांग्रेसजन सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे। पार्षद प्रतिनिधि हाजी शाहबुद्दीन अंसारी और ऋषभ वशिष्ठ ने भी विरोध दर्ज कराया और कहा कि अधिकारी कांग्रेस के प्रतिनिधियों से भेदभाव कर रहे हैं।
————————————-
ये रहे प्रमुख कांग्रेसी मौजूद…..घेराव के दौरान पार्षद सोहित सेठी, सुमित त्यागी, सन्नी कुमार, प्रतिनिधि अकरम अंसारी, लाली, अजय गिरी, यूथ कांग्रेस महासचिव शुभम जोशी, हिमांशु राजपूत, अंकित प्रजापति समेत दर्जनों कांग्रेसजन मौजूद रहे।
————————————-
अधिकारी रहे चुप…..विरोध प्रदर्शन के दौरान पीडब्ल्यूडी अधिकारी मौके पर मौन दिखे। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एक्सईएन ने किसी भी सुझाव को गंभीरता से नहीं लिया। कांग्रेसजनों ने स्पष्ट कहा कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो अगला कदम उग्र आंदोलन का होगा।