पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: दवा की होम डिलीवरी के बहाने एक महिला के घर पहुंचे युवक ने दुष्कर्म कर डाला। इतना ही नहीं, आरोप है कि वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, ताकि वह इसकी शिकायत न कर सके।
महिला का पति घर से बाहर रहता था, युवक ने इसी का फायदा उठाकर बार-बार दुष्कर्म किया। हद तो तब हो गई, जबकि महिला के गर्भवती होने पर युवक ने उसका गर्भपात तक करा दिया।
पीड़िता का आरोप है कि युवक की पत्नी ने भी गर्भपात कराने में उसका सहयोग दिया। यह सनसनीखेज मामला राजधानी देहरादून में सामने आया है। दून पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
—————————————-
मेडिकल स्टोर पर हुई थी जान पहचान….
विवाहिता ने थाना राजपुर में तहरीर देकर बताया कि उसके पति बाहर रहते हैं। वह अक्सर अपनी और बच्चों की दवाएं लेने के लिए जाखन स्थित एक मेडिकल स्टोर पर जाती थी। वहीं पर अंशुल राणा उर्फ विक्की राणा नाम का लड़का दवा की होम डिलीवरी करने के दौरान उनके संपर्क में आया। महिला का आरोप है कि अंशुल ने उनकी दवाओं में 29 सितंबर 2022 को नशीली दवाएं दी।
इसके बाद महिला के घर आकर बलात्कार किया। आरोप है कि इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बना ली। आरोपी इसके बाद दबाव बनाकर बार-बार बलात्कार करता रहा। महिला अक्तूबर में गर्भवती हुई। आरोपी इसके बाद दबाव बनाकर बार-बार बलात्कार करता रहा। महिला अक्तूबर में गर्भवती हुई।
आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने दवाएं देकर गर्भपात करा दिया। वह दोबारा जनवरी में गर्भवती हुई तो आरोपी ने महिला को अपने साथ शादी कर रखने को कहा। अक्सर बाहर रहने वाले अपने पति को महिला ने इस बारे में बताया।
—————————————
महिला को पहले लगता था कि आरोपी अविवाहित है। लेकिन बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है। पीड़िता का आरोप है कि अंशुल और उसकी पत्नी ने अपने घर बुलाकर दोबारा गर्भपात की दवा खिला दी। महिला की तहरीर पर आरोपी दंपति के खिलाफ दर्ज केस की जांच महिला दारोगा रश्मि रानी को सौंपी गई है।