गंगा में डूबे युवक के परिजनों ने प्रेमिका पर लगाया हत्या का आरोप, दर्ज कराया मुकदमा..
शादी के खिलाफ थे परिजन, फिर भी शादी की ज़िद पर अड़ी थी प्रेमिका, जल्द पूछताछ करेगी पुलिस..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बीते जुलाई माह में मुजफ्फरनगर के युवक की गंगा में डूबकर मौत होने के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने युवक की प्रेमिका व उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है।

कोर्ट के आदेश पर हरिद्वार शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस जल्द ही प्रेमिका व उसके परिजनों से पूछताछ की तैयारी कर रही है।
——————————————————-

पुलिस के मुताबिक, जसवीर निवासी रामपुर तिराहा सुंदरनगर छपार जिला मुजफ्फरनगर ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके बेटे विक्की का प्रेम प्रसंग पड़ोसी ओमवीर की बेटी अंजलि से चला आ रहा था।

दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन ओमवीर का परिवार शादी के खिलाफ था। इसलिए उसका बेटा शादी से पीछे हट गया था। आरोप है कि युवती फिर भी शादी के लिए अड़ी हुई थी। आरोप है कि इस बात को लेकर युवती का परिवार उसके बेटे से रंजिश रख रहे थे।

आरोप है कि 23 जुलाई को युवती के परिजन अर्जुन और कुलदीप उसके बेटे को बहला फुसलाकर यहां ले आए और उसका मोबाइल फोन नंबर बंद आने पर उसके लापता होने की बात कही। दो दिन बाद रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस ने उसके बेटे का शव कनखल में गंगा से बरामद होने की जानकारी दी।

आरोप लगाया है कि ओमवीर, उसके बेटे अर्जुन, अंजलि, कुलदीप, कपिल, विकास, रविता निवासीगण रामपुर तिराहा सुंदर पोस्ट छपार जिला मुजफ्फरनगर ने षड़यंत्र रचकर उसके बेटे की गंगा में डुबोकर हत्या की है।

कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।