कार और बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत, कार चालक फरार..
लक्सर मार्ग पर हुआ भीषण हादसा, कार क्षतिग्रस्त, बाइक हुई चकनाचूर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर ग्राम शेरपुर अड्डे के पास गुरुवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
—————————————-
घर लौटते समय हुआ हादसा…..पुलिस के मुताबिक महाराजपुर खुर्द निवासी सन्नी (पुत्र सुरेंद्र) बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही कार से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सन्नी सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
—————————————-
कार क्षतिग्रस्त, बाइक चकनाचूर….हादसे के बाद मौके पर….. अफरातफरी मच गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
—————————————-
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल…..हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
—————————————-
पुलिस ने शुरू की तलाश….फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल ने बताया कि कार और बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फरार कार चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।