अपराधहरिद्वार

पटाखा जलाते वक़्त युवक झुलसा, सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत…

नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगे 20 हजार...

इस खबर को सुनिए

जगदीश शर्मा “देशप्रेमी।
पंच👊नामा✍️(रुड़की)
——————————-
सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत…
रूड़की: बीती सडक दुघर्टना में एक बाइक सवार व्यक्ति की ददर्नाक मौत हो गयी, मौत की खबर पाकर उसके घर में कोहराम मच गया। दुघर्टना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा भर पोस्टमाटर्म के लिए राजकीय अस्पताल भिजवा दिया। मामला कोतवाली सिविल लाइन के सोलानी पार्क का है। घटना की बाबत प्रशिक्षु सीओ अंकित कण्डारी ने बताया कि वसीम निवासी पश्चिमी अम्बरतालाब रूडकी हरिद्वार रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। बीती रात 9 बजे वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वसीम सोलानी पुल के पास पहुँचा तो उसे विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वसीम सडक के बीच में जा गिरा। तभी उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस उसे कुचलकर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमाटर्म के लिए रुड़की राजकीय अस्पताल भिजवा दिया।
—————————————-
पटाखा चलाते वक्त मासूम जल कर हुआ घायल….
रूड़की: पटाखा चलाते वक्त एक 10 वषीर्य बालक जलकर बुरी तरह गम्भीर घायल हो गया।बच्चे के परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुयी है। मामला रुड़की हरिद्वार रोड स्थित ग्राम शंकरपुरी का है। घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि आज सुबह 10 वषीर्य बालक माचिस से एक राॅकेट जला रहा था, और इसके बाद वह पटाखे पर मुँह से फूँक मारने लगा। तभी अचानक पटाखे में विस्फोट हो गया, जिससे बच्चे का का मुँह और चेहरा जल गया।
—————————————-
नौकरी लगवाने के नाम पर 20 हजार की ठगी….
रूड़की: एक जालसाज ने रुड़की के एक बेरोजगार युवक से उसकी नौकरी लगवाने के नाम पर 20 हजार रूपये की रकम ऐंठ ली, अब उसका मोबाईल भी स्विच आॅफ चल रहा है। पीडित युवक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। मामला कोतवाली सिविल लाइन के न्यू आदशर्नगर का है। घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि सप्ताहभर पूर्व न्यू आदर्शनगर निवासी युवक अनमोल ने अपने एक परिचित को फार्मा कम्पनी में नौकरी लगवाने के नाम पर 20 हजार रूपये की रकम दी थी। अब रकम लेने वाले परिचित का मोबाईल नम्बर स्विचआॅफ आ रहा है और वह अपने घर पर भी नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!