हरिद्वार

ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालकर मनाया गया पैगम्बर मुहम्मद की आमद का जश्न..

जायरीनों के जत्थे पिरान कलियर रवाना, जगह-जगह का हुआ स्वागत, मरीजों को बांटे फल..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार में ईद मिलादुन्नबी पर ज्वालापुर और आसपास के देहात क्षेत्र में जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही अकीदत और उत्साह के साथ निकाले गए।

अकीदतमंद चादरें और झंडे उठाए हुए नात-ए-पाक और नारे-तकबीर की गूंज के बीच पैदल ही पिरान कलियर रवाना हुए। जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया और लंगर-इकराम का भी इंतजाम रहा।ज्वालापुर में जुलूस-ए-मोहम्मदी…..
अंजुमन गुलामाने मुस्तफा समिति के बैनर तले ज्वालापुर के विभिन्न इलाकों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाले गए।मेन रोड पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर, हाजी इरफान अंसारी, पार्षद अरशद ख्वाजा, वरुण बालियान, पूर्व अधिशासी अधिकारी गोहर हयात अंसारी, हाजी यूनुस मंसूरी, पूर्व पार्षद इसरार अहमद, हाजी शाहबुद्दीन अंसारी, मुस्तफा ख्वाजा, अथर अंसारी, डॉ. उमर फारूक, मोईन खान, निज़ाम पठान, युसूफ, मुदस्सिर, शान ख्वाजा, तालिब, हुसैन, गुलबहार, हाजी सद्दीक, अकरम अंसारी, पूर्व पार्षद रियाज अंसारी, हाजी शाहिन मंसूरी ब्लॉक अध्यक्ष अंकित चौहान जावेद सलमानी, चांद मंसूरी आदि ने हाफिज वाहिद अहमद समेत अन्य प्रमुख लोगों का फूल मालाओं से स्वागत किया।
———————————-
ग्राम सराय में लंगर और स्वागत…..ग्राम सराय में पूर्व प्रधान शकील अहमद की अगुवाई में अंसारी मार्केट के बाहर जायरीनों के लिए लंगर का स्टॉल लगाया गया। यहां दूर-दराज से आए जायरीनों का स्वागत किया गया और उन्हें लंगर बांटा गया।
———————————-
मरीजों को बांटे गए फल…..ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी जमशेद खान के नेतृत्व में हाजी मुकर्रम अली समेत कई नेताओं और समाजसेवियों ने कनखल के रामकृष्ण मिशन अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए।
———————————-
पथरी क्षेत्र के गांवों में निकला जुलूस…..गांव धनपुरा में अंजुमन इस्लामिया के तत्वावधान में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल होकर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। मौलाना अयूब नूरी ने लोगों को नसीहत दी और कहा कि हमें पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को जीवन में उतारना चाहिए।
———————————-
कई गांवों से शामिल हुए अकीदतमंद…….धनपुरा, घिससुपुरा, पदार्था, कटारपुर, चांदपुर, नसीरपुर कला, फेरुपुर आदि से भी जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। कमेटी के अध्यक्ष सलीम अहमद ने बताया कि साबिर पाक की दरगाह पर चादर पेश की जाएगी और जायरीनों व गरीबों के लिए लंगर का इंतजाम किया जाएगा। विधायक अनुपमा रावत, जयंत चौहान, मुकर्रम अंसारी समेत कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जुलूस का स्वागत किया।
———————————-
चादर कमेटी के जिम्मेदार…..ईद मिलादुन्नबी चादर कमेटी में सलीम अहमद, कालो हसन, मुस्तकीम अंसारी, हाजी समद, मासूम अली, मुंशी शकील, शकीरा परवेज, आजाद व्यास, नफीस शाह, नौशाद, खलील ठेकेदार, मुंशी आज, मुंतज़िर, सोनू, इस्तकार, गुलशन अंसारी, एहसान सा, इकबाल शाहिद अहमद, सज्जाद, मजीद अहमद, समीम, रियाज, मकबूल, शमशेर अली आदि नाम प्रमुख रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!