हरिद्वार

साइबर ठगों ने सीनियर एडवोकेट पर फेंका जाल, दो घन्टे तक “डिजिटल अरेस्ट” कर मांगे सवा दो लाख रुपये..

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह की मुस्तैदी से धोखाधड़ी का शिकार होने से बाल-बाल बचे अधिवक्ता ने आमजन से की अपील..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
रुड़की: टेक्नोलॉजी के दौर में साइबर ठग रोजाना नए-नए तौर तरीकों से आम जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई हड़प रहे हैं। साइबर ठगों ने लोगों को “डिजिटल अरेस्ट” कर ठगी का नया फंडा निकाला है। जिसमें पीड़ित को घंटे तक मोबाइल पर बातचीत करते हुए अपने इशारों पर नचाया जाता है और खाते से रकम ट्रांसफर करने पर मजबूर कर दिया जाता है। शिक्षानगरी रुड़की में एक सीनियर एडवोकेट के साथ ऐसा ही माजरा सामने आया। एडवोकेट को फोन कॉल पर डराया गया और लगभग दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर सवा दो लाख रुपये अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा गया। गनीमत रही कि इस बातचीत के दौरान पीड़ित अधिवक्ता एसपी देहात कार्यालय पहुंच गए और एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को पूरी कहानी बताई। एसपी देहात को माजरा समझते देर नहीं लगी। उन्होंने साइबर ठग से बातचीत करते हुए उसे जमकर फटकार लगाई और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। कुल मिलाकर ठगों के जाल में फंस चुके अधिवक्ता वक्त पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का शिकार होने से बाल बाल बच गए। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने अधिवक्ता की हिम्मत बनाते हुए भविष्य में ऐसी किसी काल के झांसे में ना आने के लिए जागरूक किया। एसपी देहात कार्यालय से वीडियो जारी कर पीड़ित एडवोकेट मोहम्मद सलीम निवासी मौहल्ला आजाद नगर रुड़की ने बताया कि उनके पास एक कॉल आया। जिसमे उन्हें बताया गया कि उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा, इसके एवज में सवा दो लाख रुपये एकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा गया। यह बात सुनकर वह सन्न रह गए और करीब दो घंटे तक बातचीत के दौरान उन्होंने बेहद मानसिक तनाव झेला। कचहरी से बात करते-करते वह एसपी देहात कार्यालय पहुंच गए। जहा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने चंद मिनटों में ही सारे मामले को राजफाश कर उन्हें हिम्मत बधाई की उनके साथ गिरफ्तारी जैसी कोई बात नहीं होगी। ठगी को लेकर पूरी तस्वीर साफ होने पर पीड़ित अधिवक्ता की आंख भर आई और उन्होंने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को धन्यवाद दिया। उत्तराखंड पुलिस की प्रसंशा भी की। साथ ही दूसरों को भी इस तरह की फ्रॉड कॉल से जागरूक रहने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!