रामजीवाला के छात्रों का खेल प्रतियोगिता में जलवा, हर मुकाबले में दिखाया दम..
उमरपुर बेरखेड़ा में आयोजित पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन..
पंच👊नामा-ब्यूरो
बढ़ापुर: ग्राम उमरपुर बेरखेड़ा के संविलियन विद्यालय में आयोजित “न्याय पंचायत मुकंदपुर राजमल” की खेलकूद प्रतियोगिता में इस बार संविलियन विद्यालय रामजीवाला के छात्रों का जबरदस्त दबदबा देखने को मिला। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान मोहम्मद यूसुफ और नोडल संकुल शिक्षक भूपेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया।इस प्रतियोगिता में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। खेलों में 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, ऊँची कूद और लंबी कूद प्रमुख रहीं, जिनमें संविलियन विद्यालय रामजीवाला के छात्रों ने कई मुकाबलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर मिट्ठों की मानवी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बालक वर्ग में रामजीवाला के मेराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में मानवी और मेराज दोनों ही बालिका और बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे, जिससे रामजीवाला विद्यालय की प्रतिष्ठा और बढ़ी। ऊँची कूद में बालिका वर्ग में रामजीवाला की तबस्सुम ने बाजी मारी, जबकि बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सादातपुर गढ़ी के मुनशाद ने जीत हासिल की। लंबी कूद में बालिका वर्ग में उमरपुर बेरखेड़ा की अलफिजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, और बालक वर्ग में मेराज ने फिर से रामजीवाला विद्यालय के लिए जीत दर्ज की।
——————————-
उच्च प्राथमिक स्तर के खेल….100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में हुमैरा और बालक वर्ग में मोहसिन ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।200 मीटर दौड़ में उमरपुर बेरखेड़ा की कशिका ने बालिका वर्ग में जीत हासिल की, जबकि बालक वर्ग में मोहसिन ने फिर से प्रथम स्थान प्राप्त कर रामजीवाला का दबदबा कायम रखा। लंबी कूद में बालिका वर्ग में रामजीवाला की निक्की और बालक वर्ग में मोहसिन ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊँची कूद में बालिका वर्ग में नूरपुर अरब की नाजिया ने विजय हासिल की, जबकि बालक वर्ग में रामजीवाला के मोहम्मद अरमान ने जीत दर्ज की।
——————————-
आयोजन में शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान…..प्रतियोगिता का आयोजन नोडल संकुल शिक्षक भूपेंद्र सिंह और अन्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता की समाप्ति पर, प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिताएं नोडल संकुल शिक्षक भूपेंद्र सिंह, आरती वर्मा, शबनम जमाल, कृष्णा रानी, रविंद्र कुमार, शिवानी शर्मा, ज्ञानवीर सिंह व निधि अग्रवाल की देखरेख में संपन्न हुई। दीपक कुमार, धनवती, मोनिका भारद्वाज, मोहम्मद लईक, जागेश कुमार, कामेंद्र सिंह, अनुराग, जॉनी सिंह, पुष्प बसंत और मनोज कुमार जैसे शिक्षकों का भी सराहनीय योगदान रहा।
——————————-
प्रतियोगिता की सफलता और भविष्य की संभावनाएँ…इस प्रतियोगिता ने न केवल छात्रों में खेल के प्रति रुचि को प्रोत्साहित किया बल्कि उन्हें अपने हुनर को दिखाने का एक शानदार अवसर भी दिया। रामजीवाला के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि यह विद्यालय अपने छात्रों को खेल और शिक्षा में उत्कृष्ट बनाने के लिए सही दिशा में काम कर रहा है।