पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दसवीं जमात तक पढ़े एक नटवरलाल ने एक बेरोजगार युवक को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 30 लाख रुपए हड़प लिए। नौकरी न लगने पर पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो उसे धमकी भी दे डाली। पीड़ित की शिकायत पर हरकत में आई बहादराबाद पुलिस ने चंद घन्टों में आरोपी को धर दबोचा। पड़ताल में सामने आया कि वह पहले भी कई शिक्षित बेरोजगारों को टोपी पहना चुका है।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि सुशील कुमार निवासी अलीपुर ने शिकायत देकर बताया था कि राहुल वर्मा निवासी वार्ड नंबर 8 करनाल हाल निवासी विनय एनक्लेव ने उसे रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। राहुल का कहना था कि रेलवे के कई बड़े अधिकारियों से उसकी जान पहचान है। भरोसे में आकर उसने अलग-अलग किश्तों में कुल 30 लाख रुपए राहुल को दे दिए।बाद में ना तो उसकी नौकरी लगी और ना ही रकम लौटाई। आरोप है की रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजय प्रकाश ने अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार व कांस्टेबल मनोज रतूड़ी के साथ मिलकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि राहुल बेहद शातिर है। वह दसवीं तक पढ़ा है और यहां किराए का मकान में रहता है। जांच के दौरान सामने आया कि वह पहले भी कई और लोगों को नौकरी लगवाने के नाम पर शिकार बन चुका है, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।