पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पथरी क्षेत्र में पुलिस ने एक घर में गौकशी की घटना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से 100 किलो गौमांस और गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर जिले में गौकशी के मामलों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। थाना पथरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम इब्राहिमपुर में एक घर में गौकशी की जा रही है।
सूचना पर पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में उप-निरीक्षक विपिन कुमार ने टीम के साथ मौके पर छापा मारा। दबिश के दौरान घर में मौजूद महिला मेहराज पत्नी भूरा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका पति भूरा पुत्र बाबू मौके से फरार हो गया। घर की तलाशी लेने पर पुलिस ने 100 किलोग्राम गौमांस और गौकशी में इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण जब्त किए। पुलिस ने गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी भूरा की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
————————————–
पुलिस टीम में….
1:- उप-निरीक्षक विपिन कुमार
2:- महिला उप-निरीक्षक शाहिदा परवीन
3:- कांस्टेबल सुशील कुमार
4:- कांस्टेबल जितेंद्र पुंडीर