अफवाह को लेकर स्वामी कैलाशानंद सहित प्रमुख संतों से स्पष्ट की सच्चाई, राकेश वालिया करेंगे कानूनी कार्रवाई..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिला प्रेस क्लब हरिद्वार अध्यक्ष राकेश वालिया को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों के बारे में प्रयागराज कुंभ से निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि निरंजन अखाड़े के महंत राम रतन गिरी, महामंडलेश्वर आदि योगी महाराज समेत प्रमुख संतों ने सच्चाई को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। सभी संतो ने अफवाह को षड्यंत्र बताते हुए जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश वालिया को बेदाग बताया है। निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि राकेश वालिया संतो को समर्पित हैं और संतों का आशीर्वाद उनके साथ है। उनको लेकर कुछ लोग झूठी अफवाह फैला रहे हैं। इन अफवाहों में लेशमात्र सच्चाई नहीं है। दूसरी तरफ जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश वालिया ने भी अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द ही हरिद्वार लौटकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएंगे। मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए राकेश वालिया जानकारी देते हुए बताया की कुछ थकातिथ पत्रकार द्वारा “झूठी अफवाह फैलाई जा रही हैं। और मान प्रतिष्ठा कों धूमिल करने की कोशिश की जा रही हैं, समाज में भ्रम और गलत जानकारी फैलाने वालों पर सख्त कदम उठाया जायेगा। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कहा हैं की गलत जानकारी फैलाने या अफवाहों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में जिस मान प्रतिष्ठा कों हानि पहुंचाने का प्रयास किया गया हैं उन्हें सबक मिल सके। उन्होंने कहा कि झूठी अफवाह फैलाने वाले पहले अपने गिरेबान में झाके और अपनी औकात में रहे. उन्होंने कहा कि ऐसे आस्तीनों में पलने वाले सांपों का मुंह कुचला जाएगा। इसके बाद समाज खुद उनके मुंह पर थूकेगा। उन्होंने कहा की किसी कों कोई हक नहीं के वो किसी के सम्मान और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाये, ऐसे लोगों को उनके कृत्यों के लिए कड़ी सजा दी जाएगी।