पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने किया श्यामपुर थाने का निरीक्षण, वॉल पेंटिंग और गार्डन ने जीता दिल..
उत्तम व्यवस्थाओं पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा को दी शाबाशी, जवानों की समस्याएं सुनकर दिए निर्देश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने थाना श्यामपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने पुलिस कर्मियों की कार्यशैली, अभिलेखों की स्थिति, थाने की व्यवस्थाओं और सुरक्षा उपायों की गहन समीक्षा की। व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए एसएसपी ने थानाध्यक्ष नितेश शर्मा को शाबाशी दी। खास तौर पर वॉल पेंटिंग से दिए गए जागरूकता संदेश और गार्डन की खूबसूरती ने कप्तान का दिल जीत लिया।
निरीक्षण के दौरान एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला व सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
————————————–
गार्द की सलामी के बाद हुआ निरीक्षण…..एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल जब थाना श्यामपुर पहुंचे तो सबसे पहले उन्हें सेरिमोनियल गार्द की सलामी दी गई। इसके बाद उन्होंने कार्यालय, मैस, मालखाना, कर्मचारी बैरक, हवालात एवं भोजनालय सहित पूरे थाना परिसर का सिलसिलेवार निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर साफ-सुथरा पाया गया। मालखाना और भोजनालय की व्यवस्थाओं को एसएसपी ने विशेष रूप से सराहा।
उन्होंने थाने की दीवारों पर बनी संदेशात्मक वॉल पेंटिंग और थाना प्रांगण में विकसित गार्डन की प्रशंसा करते हुए थानाध्यक्ष नितेश शर्मा की पीठ थपथपाई।
————————————–
अभिलेखों और ऑनलाइन सिस्टम का गहन परीक्षण….निरीक्षण के दौरान थाने के समस्त अभिलेखों का बारीकी से परीक्षण किया गया। ऑनलाइन जीडी, आईआईएफ फॉर्म, सीसीटीएनएस कार्यों और विभिन्न पुलिस पोर्टलों की समीक्षा की गई, जो पूरी तरह अपडेट पाए गए।
इसके अलावा, कार्यालय में नियुक्त स्टाफ से वायरलेस सेट व कोड के प्रयोग पर चर्चा कर उनकी दक्षता परखी गई।
एसएसपी ने लंबित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों, वारंटों की तामील और निरोधात्मक कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित मामलों को शीघ्र निपटाया जाए,
वारंटों की शत-प्रतिशत तामील सुनिश्चित की जाए और मुकदमाती वाहनों व माल का जल्द निस्तारण हो।
————————————–
शस्त्रों की जांच और जवानों का प्रशिक्षण…..निरीक्षण के दौरान सरकारी असलहों, दंगा नियंत्रण उपकरणों और आपदा प्रबंधन से जुड़े संसाधनों की जांच की गई, जो सही स्थिति में पाए गए। जवानों से शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास कराकर उनकी दक्षता परखी गई।
एसएसपी ने निर्देश दिया कि सभी पुलिस कर्मियों को निरंतर शस्त्र अभ्यास कराया जाए ताकि वे किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहें।
————————————–
आगंतुकों और महिला हेल्प डेस्क पर विशेष ध्यान….एसएसपी डोबाल ने आगंतुक कक्ष और महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि आगंतुकों और शिकायतकर्ताओं के साथ शालीन व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
————————————–
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर जोर….निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना स्टाफ को निर्देश दिया कि नशा तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखें। उन्होंने थाना स्तर पर चौपाल के जरिए आमजन को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने और जनसहयोग से इस कुप्रथा को खत्म करने की आवश्यकता पर बल दिया।
————————————–
पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनी गईं….निरीक्षण के अंत में एसएसपी ने थाने के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याएं सुनीं और उनका समाधान किया।
इस मौके पर एसएसपी हरिद्वार के वाचक, स्टेनो और थाना श्यामपुर के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। एसएसपी डोबाल ने समस्त थाना स्टाफ को बेहतर कार्य प्रणाली अपनाने और आमजन के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने के निर्देश दिए।