पार्षद अहसान अंसारी की मांग पर महापौर ने किया वार्ड 44 और ईदगाह का निरीक्षण, सफाई और विकास कार्यो के दिए निर्देश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बृहस्पतिवार को महापौर किरण जैसल ने वार्ड नंबर 44 से पार्षद अहसान अंसारी के साथ संयुक्त रूप से वार्ड त्रिमूर्तिनगर व ईद-उल-फितर के दृष्टिगत ईदगाह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने ईदगाह में विशेष रूप से सफाई व्यवस्था किए जाने, वार्ड की कालोनियों की नाली निर्माण व नियमित सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही ईदगाह रोड पर मौजूद बड़े नाले की सफाई के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पार्षद अहसान अंसारी ने महापौर को पुरे वार्ड की अलग-अलग कॉलोनियों में तथा वार्ड की समस्या के बारे में अवगत कराया। बीते दिनों अहसान अंसारी ने ईदगाह की सफाई व सड़कों की मरम्मत को लेकर महापौर को ज्ञापन सौंपकर वार्ड 44 का निरीक्षण करने का आग्रह किया था।
बृहस्पतिवार को नगर निगम की महापौर किरण जैसल ने ज्वालापुर के त्रिमूर्तिनगर वार्ड नंबर 44 का निरीक्षण किया। स्थानीय पार्षद अहसान अंसारी ने महापौर को पुरे वार्ड का भ्रमण कराया और जनसमस्याओं से अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने काजी कॉलोनी व राम रहीम कॉलोनी की नालियों के निर्माण सहित राम रहीम कॉलोनी के बाहर स्थित बड़े नाले की ईद से पहले पहले सफाई किए जाने के आदेश दिए। साथ ही सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास छाछर को वार्ड की सफाई व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश दिए।
इसके बाद महापौर ने ईदगाह परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईद पर्व से पहले सफाई व्यवस्था पूर्ण करने, चुना छिड़काव को लेकर संबंधित को निर्देश दिए। साथ ही ईदगाह रोड पर मौजूद बड़े नाले की सफाई को लेकर भी निर्देश दिए गए। महापौर किरण जैसल ने कहा कि विकास करना भाजपा की पहली प्रथमिकता में शामिल है। निरीक्षण क़र सफाई व विकास कार्यों को लेकर अधिकारियो व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है।
साथ ही जनता से भी सफाई का ध्यान रखने व घर का कूड़ा नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में डालने की अपील की गई। पार्षद अहसान अंसारी ने कहा कि रमजान व आगामी ईद के पर्व को लेकर वार्ड में विशेष रूप से सफाई का ख्याल रखा जा रहा है। इसके साथ ही ईदगाह परिसर व ईदगाह रोड की सफाई के लिए 15 दिनों का विशेष सफाई अभियान जारी है।
महापौर से ईदगाह रोड की मरम्मत कराने व पथ प्रकाश व्यवस्था कराने की मांग की गई है। जिसको जल्द कराने का आश्वासन महापौर द्वारा दिया गया। इस दौरान सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास छाछर, सुपरवाइजर कुशुम पाल, जाफिर अंसारी, पप्पू मंसूरी, वसीम राव, शाकिर हुसैन आदि स्थानीय लोग शामिल रहे।