एसएमजेएन कॉलेज में 23 मार्च को जुटेगा पूर्व छात्रों का कारवां, ताजा होंगी पुरानी यादें..
सार्थक ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा भव्य कार्यक्रम, विशेष उपलब्धि पर पूर्व छात्र होंगे सम्मानित..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसएमजेएन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रों के संगठन ‘सार्थक ट्रस्ट’ की 23 मार्च, रविवार को कॉलेज परिसर में भव्य एल्यूमिनी मीट ‘मिलन की उमंग’ का आयोजन किया जा रहा है। बाईपास स्थित होटल पार्क ग्रैंड में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने बताया कि इस एल्यूमिनी मीट में कॉलेज के लगभग एक हजार पूर्व छात्र अपने परिवार सहित शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पुराने साथियों को एक मंच पर लाना है, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पूर्व छात्रों को सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाना भी है। ट्रस्ट के महासचिव एडवोकेट अरविंद कुमार शर्मा और कार्यक्रम संयोजक डा. एसके चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में कॉलेज के स्थापना काल से लेकर अब तक के सभी पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, न्यायिक सेवा, शिक्षा, इंजीनियरिंग, विज्ञान, खेल, चार्टर्ड एकाउंटेंट, राजनीति और समाजसेवा जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पूर्व छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
————————————–
कैरियर मार्गदर्शन और समाज के प्रति संदेश…..कार्यक्रम में छात्रों के लिए कैरियर मार्गदर्शन का विशेष सत्र भी आयोजित किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर चुके पूर्व छात्र अपने अनुभव साझा करेंगे और विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र बताएंगे। कार्यक्रम में समाज के प्रति जागरूकता का भी संदेश दिया जाएगा। ट्रस्ट के महासचिव एडवोकेट अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बढ़ते नशे के खतरे के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया है।
————————————–
श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का मिलेगा आशीर्वचन….एसएमजेएन कॉलेज के प्राध्यापक संजय महेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं ट्रस्ट के संरक्षक श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का आशीर्वचन भी प्राप्त होगा।
————————————–
पूर्व छात्रों का अनुभव साझा करने का अवसर….पूर्व छात्र मेहताब आलम ने बताया कि इस अवसर पर छात्र अपने संघर्षों और सफलताओं की कहानियां साझा करेंगे। इससे नए छात्रों को प्रेरणा मिलेगी और वे अपने भविष्य को लेकर अधिक आत्मविश्वास से आगे बढ़ सकेंगे।
————————————–
सांस्कृतिक कार्यक्रम बनाएंगे माहौल खास…..कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी, जिसमें गीत-संगीत, नृत्य और हास्य नाटकों का आयोजन किया जाएगा।
————————————–
पदाधिकारियों की रही सक्रिय भूमिका……कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ट्रस्ट पदाधिकारियों ने कॉलेज परिसर में कई बैठकों का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
इस अवसर पर प्रो. राजीव शर्मा, अतुल मगन, मनोज अग्रवाल, अतुल गर्ग, प्रमोद कुमार शर्मा, एडवोकेट नीरज कुमार गुप्ता, डा. अजय पाठक, विजय कुमार शर्मा समेत कई अन्य पूर्व छात्र मौजूद रहे। ‘मिलन की उमंग’ के इस आयोजन को लेकर पूर्व छात्रों में जबरदस्त उत्साह है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई छात्र देश-विदेश से हरिद्वार पहुंच रहे हैं। आयोजकों ने उम्मीद जताई कि यह आयोजन पूर्व छात्रों के लिए यादगार लम्हा बनेगा, जहां वे अपने मित्रों से मिलकर पुरानी यादों को ताजा करेंगे और कॉलेज के गौरवशाली इतिहास को साझा करेंगे।