आठ माह पहले गुम हुए फोन को पाकर खुशी से झूम उठी बसंती..
चमोली पुलिस की अनूठी पहल 1.60 लाख के मोबाइल पीड़ितों को किए वापस..

पंच👊नामा-ब्यूरो
चमोली। हेलो आप बसंती देवी बोल रही है। यह आवाज सुनकर जोशीमठ की बसंती देवी पहले तो तनाव में आ गई फिर उसके चेहरे पर अचानक खुशी छलक उठी। दरअसल बसंती देवी का फोन 8 माह पहले ओली में कहीं गुम हो गया था फोनकर्ता ने बताया कि उसका फोन मिल गया है थाने से आकर ले ले।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे ने बताया कि विभिन्न थानों में आए दिन मोबाइल गुम होने की शिकायतें आ रही थी पुलिस भी इन शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रही थी इसके चलते उन्होंने एक अलग से सेल गठित किया। निरीक्षक मनोज नेगी कांस्टेबल विपिन व अंकित की टीम ने विभिन्न मोबाइल को सर्विलांस वह दूसरे माध्यम से खोज निकाला जिसमें नंदा घाट का विनोद करणप्रयाग का शिवेंद्र आदि शामिल है सभी के मोबाइल पुलिस ने काफी प्रयास के बाद खोज निकाले इसके बाद पुलिस ने सभी को बुलाया पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे ने सभी पीड़ितों को उनके मोबाइल फोन वापस कर दिए मोबाइल फोन पाकर तमाम पीड़ितों तो के चेहरे पर खुशी लौट आई। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि वह तो मोबाइल पाने की आस खो चुके थे।