बिजली घर पर कर्मचारी का शव रखकर परिजनों ने काटा हंगामा..

पंच👊नामा
राहत अंसारी, हरिद्वार: ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ में ऊर्जा निगम के एक संविदा कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने बिजली घर पर शव को रखकर जमकर हंगामा किया। उनकी मांग है कि मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। बिजली घर पर हंगामा जारी है। वहीं, भीम आर्मी ने भी मोर्चा संभालते हुए परिजनों की मांग का समर्थन किया है।
बीते दिन विधुत लाइन में काम करते समय ऊर्जा निगम के एक संविदा कर्मचारी की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। पुलिस के मुताबिक, रुड़की निवासी हरि कुमार ऊर्जा निगम में संविदा पर कार्यरत था। संदिग्ध परिस्थितियों में हरि कुमार की मौत हो गई थी। आज मृतक के परिजनों ने जवालापुर फाउंड्रीगेट 33 kv बिजली घर पर कर्मी का शव रखकर हंगामा किया और 20 लाख के मुआवजे सहित सरकारी नौकरी की मांग की। इस दौरान भारी तादाद में कर्मी मौजूद रहे।