
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हाईवे से सटी सर्विस रोड एक बार फिर हिंसा और हंगामे का गवाह बनी। मामूली विवाद ने सोमवार रात उस समय विकराल रूप ले लिया, जब एक युवती को एक ही परिवार के कई सदस्यों ने मिलकर बेरहमी से पीट डाला। पूरा घटनाक्रम राहगीरों और स्थानीय लोगों के सामने हुआ, लेकिन कोई भी पीड़िता की मदद के लिए आगे नहीं आया। उल्टा, लोग घटना का वीडियो बनाते रहे, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्कूटी हटाने को लेकर हुआ विवाद……
ज्वालापुर के सीतापुर क्षेत्र में हाईवे से लगी सर्विस लेन पर एक युवती स्कूटी से गुजर रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक परिवार के कुछ लोगों से उसका मामूली विवाद हो गया। युवती से स्कूटी हटाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते गाली-गलौज में बदली और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया।महिलाएं और पुरुषों ने मिलकर की पिटाई……
वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक ही परिवार की कुछ महिलाएं और पुरुषों ने युवती को घेर लिया और उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। युवती को बालों से पकड़कर घसीटा गया, थप्पड़-घूंसे मारे गए और जमीन पर गिराकर लातों से पीटा गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि परिवार के सदस्यों ने फोन कर अपने अन्य परिचितों को भी मौके पर बुला लिया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।लोग बने तमाशबीन, किसी ने नहीं की मदद……
घटना स्थल पर मौजूद राहगीर और स्थानीय लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे। कुछ ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, लेकिन कोई भी युवती को बचाने नहीं आया। यह सामाजिक संवेदनहीनता और भीड़ की मानसिकता पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।पुलिस ने शुरू की जांच, FIR की तैयारी…..
घटना की सूचना मिलने के बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता से शिकायत दर्ज कर ली गई है और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल…….
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है। सोशल मीडिया पर लोग इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक युवती को इतने लोगों ने मिलकर क्यों पीटा और तमाशबीन भीड़ क्यों मूकदर्शक बनी रही।