अपराधहरिद्वार

पथरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, 11.4 ग्राम स्मैक, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद..

पूछताछ में बताए नशे के कई और धंधेबाजों के नाम, जल्द हो सकती है कुछ और गिरफ्तारियां..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देव भूमि अभियान के तहत पथरी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार देर रात एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया।

पुलिस को उसके पास से 11.4 ग्राम अवैध स्मैक, ₹8500 की नकदी और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू मिला है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जान आलम निवासी ग्राम इक्कड़ खुर्द, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।सीओ लक्सर नताशा सिंह ने बताया कि आरोपी जान आलम पहले भी बहादराबाद थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे में जेल जा चुका है। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए उसे नशा तस्करी के संगठित गिरोह से जुड़ा माना जा रहा है।जिले में मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई बड़ी मानी जा रही है। पथरी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की गई है।बरामद सामग्री में शामिल है…..
11.4 ग्राम अवैध स्मैक
₹8500 नगद
एक इलेक्ट्रॉनिक तराजूपुलिस टीम में शामिल रहे….
एसएसआई. यशवीर सिंह नेगी
कां. अजीत तोमर
कां. सुशील कुमार थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी। क्षेत्र में ड्रग्स की जड़ें उखाड़ने के लिए लगातार सघन चेकिंग व निगरानी की जा रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!