
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: राजधानी देहरादून में कैंट क्षेत्र के गाजियावाला स्थित एक निजी आवास पर रंगीन पार्टी में पुलिस ने छापा मारा तो अफरा तफरी मच गई। मौके से विदेशी शराब सहित कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई। पुलिस ने 40 रईसजादों और 17 लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें कई लड़कियां भी अच्छे घरों की बताई जा रही हैं। बिना अनुमति के चल रही इस पार्टी को लेकर व्हाट्सएप पर गोपनीय प्रचार करते हुए युवाओं को जुटाया गया था। पुलिस ने भवन स्वामी और पार्टी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस छापेमारी को पुलिस कप्तान अजय सिंह और पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार के निर्देश पर अंजाम दिया गया। सीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की विशेष टीम ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर इस रेड को सफल बनाया। छापेमारी के दौरान मौके से इंपोर्टेड शराब की कई खाली बोतलें और शराब बरामद की गई। यह पार्टी बिना किसी अनुमति के आयोजित की गई थी। छापेमारी के दौरान पूछताछ में भवन स्वामी की पहचान रजनी निवासी गाजियावाला कैंट के रूप में हुई।
पुलिस ने भवन स्वामी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पार्टी में पकड़े गए 40 युवक और 17 युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि निजी आवास पर अवैध पार्टी के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है। यह पार्टी रातभर चलने वाली थी और इसमें शराब परोसी जा रही थी। सीओ सदर ने बताया कि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस सतर्क है। सार्वजनिक और निजी स्थानों पर अवैध आयोजनों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।