पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस पर कार्यकर्ता से अभद्रता का आरोप लगाकर रानीपुर विधायक आदेश चौहान और उनके समर्थकों ने ज्वालापुर कोतवाली में हंगामा खड़ा कर दिया। ऐसा बताया गया है कि विधायक आदेश चौहान का करीबी कार्यकर्ता वरुण वशिष्ठ छेड़छाड़ के मामले में किसी का पक्ष लेकर कोतवाली पहुंचा था। आरोप है कि कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट और वरुण के बीच नोंक झोंक हो गई। इस दौरान कोतवाल ने उसे कोतवाली से बाहर जाने के लिए कहा।कुछ ही देर बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता कोतवाली पहुंच गए। हालात तब और गरमा गए जब रानीपुर विधायक आदेश चौहान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोतवाली का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कोतवाल ने उनके साथी को जूते से मारकर बाहर निकलने को कहा।
इधर पुलिस का कहना था कि वरुण छेड़छाड़ के मामले में किसी का पक्ष लेकर कोतवाली आया था और पुलिस पर गलत के लिए दबाव बना रहा था। हंगामे की सूचना पर आलाधिकारी कोतवाली पहुंच रहे हैं। लेकिन इस पूरे मामले को लेकर सवाल यह है कि आखिरकार एक ही विधायक व उनके समर्थकों का पुलिस से बार-बार विवाद क्यों होता है। आम जनता भी यह जानना चाहती है।
—————————————यह पहली बार नहीं है जब भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायक समर्थकों ने कोतवाली में इस तरह का हंगामा किया हो। इससे पहले भी, तत्कालीन कोतवाली प्रभारियों महेश जोशी, कुंदन राणा और रमेश तनवार के कार्यकाल में ऐसे विवाद हो चुके हैं। हर बार विधायक और उनके समर्थकों द्वारा पुलिस पर दबाव बनाने और प्रशासनिक कार्यों में हस्तक्षेप करने के आरोप लगते रहे हैं।कांग्रेसियों ने सोशल मीडिया पर ली चुटकी……
विधायक और उनके समर्थकों का पुलिस से बार-बार होने वाले विवाद पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। युवा कांग्रेस नेता वरुण बालियान ने सोशल मीडिया सवाल उठाया है कि तीन बार के लोकप्रिय विधायक की पुलिस आखिर क्यों नहीं सुनती।