मनोरंजनहरिद्वार

पदमश्री मोहम्मद रफी के 99वें जन्मदिन पर धर्मनगरी में सजी सदाबहार नग़मों की महफिल..

अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सहयोग से संगीत प्रेमियों ने किया कार्यक्रम का आयोजन, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने प्रतिभागियों को सम्मानित कर बढ़ाया हौंसला..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सदाबहार गायक मोहम्मद रफी के 99वें जन्मदिन पर धर्मनगरी में गीतों भरी शाम का आयोजन हुआ। शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सहयोग से संगीत प्रेमियों की ओर से सदाबहार नगमों की यह महफिल मध्य हरिद्वार के होटल जगत इन में आयोजित हुई। जिसमें हरिद्वार की प्रतिभाओं ने मोहम्मद रफी सहित अन्य गायकों के शानदार गीतों की प्रस्तुतियां देकर माहौल का रूहानी बना दिया। गीतों के साथ-साथ पदमश्री मोहम्मद रफी की नेकदिली और इंसानियत से जुड़े किस्सों को भी इस कार्यक्रम में याद किया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। होटल कारोबारी संजीव गुप्ता और विभास मिश्रा, एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा, डा. संजय माहेश्वरी, डा. शिव कुमार चौहान, डा. मनोज सोही व बॉलीवुड एक्टर शादाब सलमानी ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया।
—————————————-
“तुझको छोड़के भारत का इतिहास लिखा न जाए……
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की सरंक्षक शोमना गुप्ता, होटल कारोबारी संजीव गुप्ता, जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार, संस्था के सचिव दीपेश चंद प्रसाद व कोषाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित करते हुए किया। जिसके बाद मेहताब आलम ने मोहम्मद रफी के गीत “गंगा तेरा पानी अमृत” और “तुम मुझे यूं भुला न पाओगे” से महफिल का आगाज किया। जूनियर किशोर के नाम से मशहूर गायक रविंद्र विश्वकर्मा ने “कहीं और दुनिया में तुम सा हसीं है, उभरते हुए गायक दीपेश चंद प्रसाद ने “जवानियां ये मस्त-मस्त बिन पिये व दीवाना मुझसा नहीं” और वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. ओपी वर्मा ने रफी साहब के अलग अंदाज में “मैंने पी शराब” गीत गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सेंट मेरी स्कूल की संगीत शिक्षिका अरुणा रिलयान ने “आएगा, आएगा आने वाला” और मेहताब आलम के साथ “कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आंखों का” गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। अभिप्रेरणा फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने “बाबू जी धीरे चलना, यूंही तुम मुझसे बात करती हो, शीना भटनागर ने “तू जहां-जहां चलेगा, आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे, अनन्या भटनागर ने “क्या हुआ तेरा वादा और काश्वी प्रसाद ने “ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा” पेश कर माहौल जमाया। वरिष्ठ पत्रकार दीपक मिश्रा और अरुण मिश्रा ने “जिंदगी का सफर, है ये कैसा सफर, विपिन शर्मा ने “अहसान तेरा होगा मुझपर, उत्तराखंड पुलिस के जवान सूरज महर नेगी ने “आज मौसम बड़ा बेईमान व डा. यूएस शिल्पी ने “वादिया मेरा दामन प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। शायर व फनकार सलीम अहमद सिद्दीकी ने “यही है तमन्ना, तेरे घर के सामने, फारुख अंसारी ने “जीना यहां, मरना यहां” गीत सुनाकर वाहा-वाही लूटी। लखनऊ से आई लेखिका “मधुलिका बजाज ने स्वरचित रचनाएं सुनाकर सभी को भाव विभाेर कर दिया।
—————————————-
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए आयोजन के लिए अभिप्रेरणा फाउंडेशन की पूरी टीम को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि संगीत से जुड़ी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। हमसफर म्यूजिकल ग्रुप की ओर से अमित मंगोलिया और मीनू पंडित की टीम ने साज की शानदार प्रस्तुति दी। महफिल का संचालन पिंकी प्रसाद और मेहताब आलम ने किया। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर मनोज कुमार मेनवाल और विपिन चंद्र पाठक, होटल कारोबारी विभास मिश्रा, रिटायर्ड शिक्षिका अनामिका श्रीवास्तव, विदूषी कांबोज, अवनीश कुमार, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अनूप कुमार सिंह व रमन त्यागी,अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सदस्य संजय मेहता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल भास्कर, अमित वर्मा, सिटी एडवरटाइजर्स के प्रोपराइटर यतीश तेजियान आदि मौजूद रहे।
—————————————-
इन्होंने किया सहयोग……..
अभिप्रेरणा फाउंडेशन के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में होटल जगत इन, मिशन वेलफेयर सोसायटी, सिटी एडवरटाइजर्स, कूलेक्स एयर कंडिश्नर ने सहयोग दिया। मीडिया पार्टनर का दायित्व आपके प्रिय समाचार पोर्टल पंच👊नामा… ने निभाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!