भाजपा जिलाध्यक्ष से फोन पर नोंक-झोंक के बाद चौकी प्रभारी लाइन हाजिर..
दो पक्षों का विवाद पहुंचा था पुलिस चौकी, जिलाध्यक्ष ने की एक पक्ष की पैरवी, शिकायत पर हुई कार्रवाई..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल से मोबाइल फोन पर बातचीत के दौरान नोक-झोंक की शिकायत पर ज्वालापुर कोतवाली की रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताया गया है की मारपीट के मामले में दो पक्षों का झगड़ा रेल चौकी पहुंचा था।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने रेल चौकी प्रभारी से फोन पर बात करते हुए एक पक्ष की पैरवी की। चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल का कहना था कि दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली जा रही है, उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिलाध्यक्ष का आरोप है कि रेल चौकी प्रभारी ने अच्छा रिस्पांस नहीं दिया और अभद्रता भी की।
इसकी शिकायत जिलाध्यक्ष ने पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल से की। इसके बाद चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया।
————————————–
सत्ताधारियों से ही हो रहे विवाद……
चार दिन पहले रानीपुर विधायक आदेश चौहान के समर्थक की कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट से नोंक-झोंक के बाद ज्वालापुर कोतवाली में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विधायक आदेश चौहान की मौजूदगी में ढाई घन्टे तक जमकर हंगामा किया था। ताजा विवाद भाजपा जिलाध्यक्ष से होने के बाद रेल चौकी प्रभारी को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है।
पिछले कुछ समय के प्रकरण पर नजर डालें तो सामने आ रहा है कि पुलिस से अधिकांश विवाद सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से ही हो रहे हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी इस पर खुलकर बोलने से बच रहे हैं, लेकिन विपक्षी कांग्रेस समेत अन्य लोग आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा के लोग सत्ता के नशे में चूर हैं और पुलिस पर दबाव बना रहे हैं। देवभूमि भैरव सेना संगठन के प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा तो इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र भी भेज चुके हैं।