कोतवाली में देर रात तक हंगामे के बाद विधायक की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, कूल्हा फ्रैक्चर, हालत गंभीर..
निजी अस्पताल से घायल को किया गया रेफर, हादसे की जानकारी ले रही पुलिस..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: छेड़छाड़ के आरोपी को छुड़ाने की सिफारिश करने वाले अपने समर्थक के पक्ष में रात तक ज्वालापुर कोतवाली में मोर्चा संभाल रहे रानीपुर विधायक आदेश चौहान की गाड़ी से एक बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया।
विधायक की स्कॉर्पियो गाड़ी से जबरदस्त टक्कर लगने पर वह गंभीर घायल हो गया। उसके कूल्हे में भी फ्रैक्चर आ गया। पुलिस को देर रात तक इस मामले की जानकारी नहीं मिल सकी। घायल को अस्पताल पहुंचाने के बाद विधायक अपने सहयोगियों के साथ अस्पताल से चले गए।रानीपुर विधायक आदेश चौहान का करीबी समर्थक वरुण वशिष्ठ रविवार को छेड़छाड़ के आरोपी की सिफारिश लेकर ज्वालापुर कोतवाली पहुंचा था। जहां कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट से वरुण वशिष्ठ की नोंक-झोंक हो गई थी।
इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायक समर्थकों ने ज्वालापुर कोतवाली में करीब ढाई घंटे तक हंगामा किया था।उनका आरोप था कि कोतवाली प्रभारी ने वरुण वशिष्ठ को जूते मार कर बाहर निकलने को कहा है। हालांकि कोतवाली प्रभारी ने इसका खंडन किया था। देर रात एसपी क्राइम पंकज गैरोला की मौजूदगी में विवाद का पता क्षेत्र हुआ था। इसके कुछ देर बाद ही रानीपुर विधायक आदेश चौहान अपने समर्थकों के साथ किसी काम से कनखल क्षेत्र में जा रहे थे। रास्ते में एक बाइक सवार को विधायक की गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया।
कनखल पुलिस को देता तक इस हादसे की जानकारी नहीं हो सकी। वहीं, अस्पताल सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में व्यक्ति का कूल्हे पर ज्यादा चोट आई है। कई जगह से फैक्चर भी लग रहा था मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे कनखल के मिशन अस्पताल में रेफर कर दिया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस संबंध में पीड़ित के परिवार की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत अभी तक नहीं दी गई है।