उत्तराखंड
दीपम सेठ बने उत्तराखंड पुलिस के नए डीजीपी, अभिनव कुमार को नई जिम्मेदारी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: 1995 बैच के आईपीएस अफसर दीपम सेठ उत्तराखंड के नए डीजीपी बन गए हैं। वह एक दिन पहले ही प्रतिनियुक्ति से लौटे थे। इसके बाद से उनका डीजीपी बनना तय माना जा रहा था। सोमवार की सुबह दीपम सेठ के पुलिस महानिदेशक बनने के आदेश जारी कर दिए गए।
अभी तक कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को जल्द ही नई जिम्मेदारी देने की तैयारी है।