पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
केएस चौहान, हरिद्वार: अभी तक आपने में नकदी, जेवर व कीमती सामान की चोरी होते सुना होगा, लेकिन बहादराबाद क्षेत्र में चोरी की अजीबो गरीब घटना सामने आई। यहां हाइवे पर प्रचार के लिए लगाया गया विशालकाय यूनिपोल चोरी कर लिया गया। इतना बड़ा यूनिपोल गायब होने से हड़कंप मच गया।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता चला कि यूनिपोल चोरी करने के बाद बकायदा ट्रक में रखकर ले जाया गया है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, पूरे घटनाक्रम के तार एक जनप्रतिनिधि से जुड़े बताए जा रहे हैं, हालांकि पुलिस अधिकारी अभी किसी का नाम उजागर नहीं कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर कई जगहों पर प्रचार कंपनी मीडिया 24×7 एडवरटाजिंग प्राइवेट लिमिटेड के यूनिपोल होर्डिंग्स लगे हैं। एक होर्डिंग रानीपुर झाल के पास हुण्डई शोरूम के पास सर्विस रोड पर लगा था। करीब 20 फीट लंबे लोहे के पोल पर लगे इस यूनिपोल को 21 मार्च की रात कोई चोरी कर ले गया। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर ट्रक का नम्बर UK-08CA-2604 सामने आया। कंपनी की ओर से करण शर्मा ने बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा से मिलकर पूरी कहानी बताई।
तहरीर के साथ पैन ड्राइव में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस को सौंपी गई। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। छानबीन में कुछ सुराग भी पुलिस को मिले हैं। यूनिपोल चोरी के तार एक जनप्रतिनिधि से जुड़े होने की चर्चाएं बनी हुई हैं। पुलिस अभी नाम खोलने से परहेज कर रही है। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूरे मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा।