पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: लंबे इंतजार के बाद बुधवार आधी रात टिकट की सूची जारी करते ही कांग्रेस ने कई सीटों पर मुसीबत मोल ले ली है। खास तौर पर हरिद्वार ग्रामीण और लक्सर सीट पर निर्णायक भूमिका निभाने वाले अंसारी और तेली बिरादरी के दावेदारों की अनदेखी कांग्रेस के लिए चुनाव में मुसीबत का सबब बनने जा रही है। दरअसल, कांग्रेस ने हरिद्वार ग्रामीण सीट पर हनीफ अंसारी और लक्सर सीट पर पूर्व विधायक हाजी तस्लीम को दरकिनार कर दिया। जिससे इन दोनों बिरादरी में यह सवाल उठ रहा है कि कांग्रेस को सिर्फ उनके वोट की ही जरूरत है। जबकि दोनों ही दावेदारों को हरीश रावत ने टिकट का पुरजोर भरोसा दिलाया हुआ था। अब चर्चाएं हैं कि हनीफ अंसारी गुरुवार को अहम फैसला ले सकते हैं। जबकि हाजी तस्लीम के लिए एक संगठन से चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है। अगर ऐसा हुआ तो दोनों ही सीटों पर कांग्रेस को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। इसी के साथ ही दोनों ही सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की मुफ्त में लॉटरी लगने भी तय मानी जा रही है। हरिद्वार जिले में मुस्लिम मतदाताओं की बात करें तो अंसारी और तीली बिरादरी के मतदाताओं की संख्या मिलाकर 60 हजार से अधिक है। लक्सर, मंगलौर, ज्वालापुर, हरिद्वार ग्रामीण, पिरान कलियर आदि सीटों पर यह निर्णायक भूमिका में रहते हैं। लेकिन हैरत की बात है कि कांग्रेस ने इन दोनों ही बिरादरियों के दो अहम दावेदार यानी हाजी तसलीम और हनीफ अंसारी एडवोकेट को टिकटों में कोई तरजीह नहीं दी है। जिससे दोनों ही बिरादरी में नाराजगी का माहौल है। हरिद्वार ग्रामीण पर राजीव चौधरी पहले ही नामांकन पत्र खरीद चुके हैं। अब हनीफ अंसारी को भी उनके समर्थक चुनाव लड़ने का दबाव डाल रहे हैं। समर्थकों की बात अगर हनीफ अंसारी मानते हैं तो उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में आना होगा। जिससे पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। साथ ही बसपा का टिकट बदलकर किसी मुस्लिम को दिए जाने की बात अगर सही साबित होती है तो भी अनुपमा रावत के लिए बड़ा झटका होगा। ऐसे में स्वामी यतीश्वरानंद के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की 30 हजार से ज्यादा वोटों से जीतने की भविष्यवाणी भी किसी हद तक सच साबित हो सकती है। दूसरी तरफ एक संगठन की ओर से हाजी तस्लीम के चुनाव लड़ने की भी प्रबल संभावना जताई जा रही है। इससे साफ है कि तेली बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद का चुनाव भी पूरी तरह गड़बड़ा जाएगा। ऐसा हुआ तो संजय गुप्ता की लॉटरी निकलने से कोई नहीं रोक पाएगा।