
पंच👊नामा ब्यूरो: पेट दर्द होने पर इलाज कराने अस्पताल गई एक युवती से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, देहरादून में यह घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में हुई। दरअसल, एक युवती को पेट दर्द की शिकायत थी। वह दवाई लेने ईएसआई अस्पताल बंजारावाला गई। वहां से उसे गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में दिखाने को कहा गया। यहां उसका अल्ट्रासाउंड टेस्ट किया गया। टेस्ट रिपोर्ट मंगलवार को मिलनी थी। युवती मंगलवार को रिपोर्ट लेने गई तो डॉ. पीके सिंघल ने उसे देखा। आरोप है कि डॉक्टर उसे अपने साथ कमरे में ले गए और जांच के बहाने उल्टे सीधे सवाल किए। आरोप यह भी है कि डॉ. सिंघल ने उससे छेड़छाड़ की। युवती ने इसका विरोध किया तो उसने डांटकर भगा दिया। एसओ कुलदीप पंत ने बताया कि पीड़िता ने पहले छेड़छाड़ की शिकायत की थी। बाद में युवती ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया। इसलिए मुकदमे में दुष्कर्म की धाराएं जोड़ी गई और आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर कोर्ट से जेल भेज दिया गया है।