राजनीति

मुख्यमंत्री के दौरे से पहले भाजपा को झटका, “आप से जुड़े सैकड़ों ग्रामीण…

मुख्यमंत्री के दौरे से पहले भाजपा को झटका, “आप से जुड़े सैकड़ों ग्रामीण…

नितिन गुड्डू
पथरी: पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में दौरे से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के गढ़ माने जाने वाले दुर्गागढ़, फूलगढ़, गोविंदगढ़ और शिवगढ़ गांव में भाजपा को बड़ा झटका दिया। यहां के सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। आम आदमी पार्टी के नेता नरेश शर्मा ने दावा किया कि आने वाले दिनों में और भी लोग आप में शामिल होंगे। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। भाजपा में विभिन्न पदों पर रहने वाले नरेश शर्मा ने पिछले दिनों देहरादून में आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इस कारण तब से ही क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों का आम आदमी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले एक हफ्ता में एक सप्ताह में ही अलग-अलग गांव में सैकड़ों लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं । सोमवार को ग्राम धनपुरा स्थित कार्यालय पर दुर्गागढ़, फूलगढ़, गोविंदगढ़ और शिवगढ़ में भाजपा ने भाजपा के वोट बैंक में आम आदमी पार्टी ने बड़ी सेंध लगाई।


हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के प्रभारी नरेश शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा को झटका ऐसे समय पर दिया गया है जब मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में दौरा करने आ रहे हैं वह शाहपुर शीतला खेड़ा गांव में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। नरेश शर्मा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी का अभियान लगातार जारी है बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित बिश्नोई ने कहा कि इस बार चुनाव में यहां आम आदमी पार्टी की जीत तय है।

उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र की समस्याओं की अनदेखी और युवाओं को समुचित रोजगार नहीं उपलब्ध कराने के कारण भाजपा को यहां हार का मुंह देखना पड़ेगा।
भाजपा में शामिल होने वालों में कोमल चौहान, रवि चौहान, अमरीश चौहान, रवि राठौर, विजेंद्र चौहान, अजीत चौहान, अंकित चौहान, सलेख राठौर और उनके सैकड़ों साथी शामिल रहे।

:विज्ञापन
:विज्ञापन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!