मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काफिला रोक युवाओं से लिया ज्ञापन, आश्वासन भी दिया..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में आयोजित पार्क उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण दृश्य सामने आया जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना काफिला रोककर सामाजिक कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया। प्रशासन द्वारा पूर्व में ज्ञापन देने की अनुमति न मिलने और दूसरे कार्यक्रम का हवाला देने के बावजूद, शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देने का प्रयास कर रहे युवाओं की आवाज मुख्यमंत्री तक पहुँच ही गई।
ज्ञापन देने का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता मनोज निषाद द्वारा किया गया। उनके साथ कपिल शर्मा जौनसारी, हिमांशु वर्मा, हेमंत सैन, अनिकेत गिरी और रितेश शर्मा जैसे जागरूक युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————————————-
ज्ञापन में प्रमुख माँगें….1:- शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपतवाला, हरिद्वार में डॉक्टरों व मेडिकल स्टॉफ की तैनाती एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था।
2:- राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला, हरिद्वार का स्थाई निर्माण शीघ्र करवाया जाए।मुख्यमंत्री ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए उस पर शीघ्र संज्ञान लेने का आश्वासन दिया। इस पहल पर युवाओं ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि उनकी माँगों पर जल्द अमल किया जाएगा।
इस घटनाक्रम ने प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए, जहाँ शांतिपूर्ण नागरिकों को हिरासत में लेकर सड़क पर रोके रखा गया, फिर भी उनकी आवाज़ अंततः सत्ता तक पहुँच गई।