अपराधहरिद्वार

बेटी ने पति के साथ मिलकर पिता के घर में की 90 लाख की चोरी, लाखों की नकदी व ज्वैलरी बरामद..

पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस और सीआईयू रुड़की की संयुक्त कार्रवाई में बड़ा खुलासा, पति पत्नी समेत तीन गिरफ्तार..

पंच👊नामा
रुड़की: कोतवाली गंगनहर पुलिस और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने एक हाई-प्रोफाइल चोरी का खुलासा करते हुए पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित सरवर निवासी अंबर तालाब, गंगनहर ने अपनी पुरानी कोठी से लगभग ₹90 लाख की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, टीम ने मामले की गहनता से जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। जांच पड़ताल में पता चला कि चोरी किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि पीड़ित की बेटी ने अपने दूसरे पति अजीम और देवर वसीम के साथ मिलकर अंजाम दी थी। महिला की पहली शादी टूट चुकी थी और 2023 में उसने अपने परिजनों की मर्जी के बिना जिम ट्रेनर अजीम से शादी कर ली थी। अजीम पर भारी कर्ज था और उसका फूड सप्लीमेंट का कारोबार घाटे में चल रहा था। इसी आर्थिक तंगी के चलते महिला ने पिता की संपत्ति पर नजर डाली और पति के साथ मिलकर पूरी योजना बनाई।
—————————————
ऐसे रचा गया चोरी का प्लान…..घटना बीती 10 अप्रैल की है जब आरोपी महिला अपने मायके गई और अपने पिता से पुराने मकान की चाबी चुराकर अजीम को सौंप दी। अजीम ने मौका पाकर मकान से पैसों से भरा बैग चुराया और उसे IIT रुड़की परिसर में अपनी कार में छिपा दिया। बाद में वह पैसों को किराए के मकान में ले गया, जहाँ उन्हें छिपा कर रखा गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अजीम, उसकी पत्नी और भाई वसीम को गिरफ्तार किया। इनके पास से कुल ₹59.60 लाख नकद, सोने की ज्वैलरी, चोरी में इस्तेमाल की गई आई-20 कार, और फूड सप्लीमेंट के डिब्बे बरामद किए गए। वसीम के पास से सफ्लीमेन्ट के डिब्बों में छिपाकर रखे गए 10 लाख रुपये भी बरामद हुए। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपी अजीम व वसीम पुत्र मौ. नाजिम, निवासी सती मोहल्ला, रुड़की व अजीम की पत्नी से पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस टीम में एसएचओ अमरजीत सिंह, एसएसआई आनंद मेहरा, एसआई प्रवीण बिष्ट, एसआई करुणा रौकली, एएसआई मनीष कवि, हेडकांस्टेबल इसरार अली, लखपत, कांस्टेबल नितिन, भूपेंद्र, लाल सिंह सहित रुड़की सीआईयू प्रभारी अंकुर शर्मा, हेडकांस्टेबल अश्वनी यादव व कांस्टेबल महिपाल शामिल रहे।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने टीम को सफल खुलासे के लिए बधाई दी और कहा कि हरिद्वार पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!